नलखेड़ा में सराफा व्यापारी पर सरिये से हमला कर आभूषणों का झोला छीना

नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर के बल्डावदा मार्ग पर सोना चांदी के व्यापारी जो अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे अज्ञात बदमाशों द्वारा लोहे के सरीये से हमला कर सोना चांदी का झोला छीन लिया। घटना के बाद घायल व्यापारी को उपचार हेतु सिविल अस्पताल ले जाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के जवाहर मार्ग पर सोने चांदी के व्यापारी गणेश सोनी निवासी कचनारिया नलखेड़ा मार्ग प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को 9:15 बजे के लगभग दुकान बंद कर स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। तभी जायसवाल कॉलोनी के पास बल्डावदा हनुमान मंदिर मार्ग पर स्थित चौराहे पर घात लगाकर बैठे बदमाशों द्वारा जैसे ही चौराहे पर पहुंचे सोनी पर लोहे के सरिये से हमला कर दिया।

सोनी कुछ समझ पाए उसके पूर्व ही सोने चांदी से भरा झोला लेकर चार पहिया वाहन से फरार हो गए। बदमाशों के हमले से सोनी के हाथ में गंभीर चोट आई घायल सोनी द्वारा अपने साथ हुई लूट की घटना वहां से निकल रहे लोगों को दी गई जहां लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिए गए सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल मालवीय मय दल-बल के घटनास्थल पर पहुंचे एवं मौका मुआयना अज्ञात चार पहिया वाहन की तलाश में निकल पड़े। वहीं घायल व्यापारी को चार हेतु सिविल अस्पताल लाया गया।

पूर्व से घात लगाकर बैठे थे आरोपी

अज्ञात बदमाशों द्वारा जिस प्रकार लूट की घटना को अंजाम दिया उससे यह प्रतीत होता है कि उक्त बदमाश रेकी कर रहे थें। उनके द्वारा योजना बंद तरीके से घटना को अंजाम दिया गया।

बोलेरो वाहन में सवार थे अज्ञात बदमाश

घटना के बाद वहां उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया कि घटना के पूर्व एक बोलेरो वाहन वहीं खड़ा था जिसमें तीन-चार लोग सवार थे जैसे ही सोनी पर अज्ञात बदमाश द्वारा हमला कर घायल किया उसके बाद सोने चांदी से भरा झोला लेकर बदमाश वाहन से फरार हो गए झोले में कितना सोना चांदी के जेवर थे यह पता तो बाद में ही चलेगा लेकिन नगर के मध्य हुई घटना से लोगों में भय व्याप्त हो गया।

Next Post

ऑटो टेस्टिंग ट्रैक से पकड़ी नीलगाय

Fri May 23 , 2025
धार जिले में पहली बार बोमा पद्धति से चलाया अभियान धार, अग्निपथ। इन दिनों नीलगाय पकड़े का काम जिले में वन विभाग द्वारा नेट्रेक्स में किया जा रहा है क्योंकि पीथमपुर स्थित ऑटो टेस्टिंग ट्रैक में आ रही दुनियाभर की कारों, कमर्शियल वाहनों की टेस्टिंग में नीलगाय सबसे बड़ी बाधा […]