उज्जैन-चित्तौडग़ढ़ मेमू कल रतलाम तक चलेगी

रेलवे लाइन

उज्जैन, अग्निपथ। रतलाम रेल मंडल के नीमच-रतलाम स्टेशन के बीच डबलिंग कार्य किया जा रहा है। डबलिंग रेल लाइन कार्य के तहत 25 मई को ढोढर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है।

इस कारण इस रूट से गुजरने वाली 4 ट्रेनें प्रभावित होगी। उज्जैन-चित्तौडग़ढ़ मेमू रतलाम तक ही चलेगी। रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के बीच कैंसिल रहेगी। इसके अलावा जावरा-ढोढर सेक्शन के बीच आज से तीन दिन तक रेल फाटक संख्या 175 बंद रहेगा।

रेल फाटक अस्थाई रूप से तीन दिन रहेगा बंद

नीमच-रतलाम डबलिंग कार्य के तहत समपार फाटकों, रोड अंडर ब्रिजों का भी चौड़ीकरण करने के साथ रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जावरा ढोढर सेक्शन में रेल फाटक (समपार) संख्या 175 से रेलवे लाइन के विस्तार के लिए तीन दिन के लिए ब्लॉक लिया है। इस कारण 23 मई की सुबह 9 बजे से 26 मई सुबह 9 बजे तक उक्त रेल फाटक से सडक़ यातायात बंद रहेगा। इस मार्ग का उपयोग करने वाले वैकल्पिक मार्ग के रूप में रोड अंडर ब्रिज संख्या 409 ए का उपयोग कर सकते हैं।

यह ट्रेनें होगी प्रभावित

  • उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 69231 उज्जैन चित्तौडग़ढ़ मेमू रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के बीच कैंसिल रहेगी।
  • चित्तौडग़ढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 69232 चित्तौडग़ढ़ उज्जैन मेमू रतलाम स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी। चित्तौडग़ढ़ से रतलाम के बीच कैंसिल रहेगी।
  • रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 19327 रतलाम उदयपुर सिटी पैसेंजर रतलाम से नीमच के बीच कैंसिल रहेगी। नीमच से उदयपुर सिटी के बीच चलेगी।
  • 24 मई को जमुना ब्रिज से चलने वाली गाड़ी संख्या 19818 जमुना ब्रिज रतलाम एक्सप्रेस नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। नीमच से रतलाम के बीच कैंसिल रहेगी।

Next Post

11 जुलाई से शुरू होगा श्रावण मास; 14 जुलाई को निकलेगी पहली सवारी

Fri May 23 , 2025
इस साल सावन-भादौ में कुल 6 सवारी निकलेगी, राजसी सवारी 18 अगस्त को उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। श्रावण-भादौ मास में भगवान महाकाल की कुल छह सवारियां निकलेंगी। पहली सवारी 14 जुलाई को और अंतिम राजसी सवारी 18 अगस्त को […]