उज्जैन, अग्निपथ। शहर से 20 किलोमीटर दूर भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोयला बुजुर्ग में महाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्ड मुकेश पिता प्रेमनारायण त्रिवेदी की 22 मई की सुबह लाश मिली। इस घटना के एक दिन पहले कर्नाटक की रहने वाली एक युवती ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की थी।
जब उसे महाकाल मंदिर के कंट्रोल रूम पर बुलाया गया तो वह ड्यूटी छोडकऱ चला गया और सीधे गोयलाबुजुर्ग पहुुंचा। इसी दिन सुबह 10 बजे के आसपास खेत में पड़ी उसकी लाश मिली। पुलिस के सामने यह सवाल खड़ा हुआ है कि जब उसका घर पंवासा में है तो वह गोयला बुजुर्ग क्यों गया?
भैरवगढ़ थाना एसआई जांच अधिकारी सेंगर ने बताया कि मुकेश 21-22 मई की रात महाकाल मंदिर में ड्यूटी पर गया था। इसके पहले कर्नाटक की रहने वाली एक युवती ने मुकेश के खिलाफ कंट्रोल रूम में शिकायत की थी कि उसने भस्मआरती स्वीकृति रसीद पर लिखे उसके मोबाइल नंबर ले लिए और उसे बार-बार कॉल कर रहा है। इस शिकायत के बाद कंट्रोल रूम प्रभारी के कहने पर होमगार्ड ने मुकेश को फोन लगाकर शिकायत पर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था, लेकिन वो कंट्रोल रूम नहीं गया और सुबह ड्यूटी खत्म होने से कुछ समय पहले ही मंदिर से निकल गया।
गोयलाबुजुर्ग में कोई रिश्तेदार भी नहीं
मुकेश के परिजन राजेश त्रिवेदी के अनुसार रोजाना वह महाकाल मंदिर से ड्यूटी कर सुबह 7 से 7.30 बजे के बीच घर आ जाता था। 22 की सुबह वह घर देर तक घर नहीं आया। इसके बाद महाकाल पुलिस थाना जाकर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराने पहुंचे। राजेश ने कहा कि गोयलाबुजुर्ग या भैरवगढ़ क्षेत्र में उनके कोई रिश्तेदार नहीं रहते लेकिन वह सुबह 10 बजकर 34 मिनट पर उन्हेल रोड़ के टोल नाके पर साइकिल से जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया था। जिस साइकिल से वह गया था घटना स्थल पर नहीं मिली है।
हत्या, आत्महत्या या फिर कुछ और..
पुलिस अब तक इस घटना में मुकेश की मौत का कारण हृदयाघात मान रही थी लेकिन पुलिस के सामने जो कहानी आई है उससे मामला संदेहास्पद हो गया है। यह भी संभव है कि मुकेश ने युवती की शिकायत से डर कर आत्महत्या कर ली हो, या फिर किसी ने उसकी हत्या की अथवा कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हुई। पुलिस का कहना है कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट सोमवार को आ जाएगी इसके बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। उसके बाद आगे की जांच की जाएगी।
युवक की संदिग्ध मौत के मामले में जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर कारणों का पता चलेगा।
-आरएस शक्तावत, टीआई भैरवगढ