शतचंडी महारुद्र महायज्ञ का भव्य आगाज़ 26 मई से: उज्जैन में निकली कलश यात्रा


उज्जैन, अग्निपथ। धर्मनगरी उज्जैन में 26 मई से शतचंडी महारुद्र महायज्ञ (हवनात्मक) का शुभारंभ हो गया है। इस भव्य यज्ञ के आरंभ से पूर्व, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के साधु-संतों के नेतृत्व में एक विशाल और मनमोहक कलश यात्रा निकाली गई। मोक्षदायिनी माँ शिप्रा नदी के पवित्र जल को कलशों में भरकर, पूरे सम्मान के साथ महायज्ञ स्थल दातार आश्रम, नृसिंह घाट मार्ग पर लाया गया।

यह 11 दिवसीय पंच कुंडीय महायज्ञ जूना अखाड़ा द्वारा अखिल विश्व में शांति, सुख-समृद्धि की कामना के साथ-साथ, सिंहस्थ महापर्व 2028 के निर्विघ्न संपन्न होने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कलश यात्रा के दौरान और कलश पूजन विधि में शिप्रा नदी के तट पर काशी और कानपुर से आए आचार्य प्रमोद तिवारी ने अपने आचार्यत्व में सभी वैदिक विधान संपन्न कराए।

संतों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर जूना अखाड़े के कई वरिष्ठ और पूज्य संत महात्मा उपस्थित रहे, जिन्होंने कलश यात्रा को अपनी गरिमामयी उपस्थिति से और भी दिव्य बना दिया। इनमें जूना अखाड़े के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि जी महाराज, जूना अखाड़ा वरिष्ठ सभापति श्री महंत प्रेमगिरी महाराज, श्रीमहंत उमाशंकर भारती महाराज, सभापति श्री महंत मोहन भारती महाराज, गुजरात से पधारे जगतगुरु वीर भद्रानंद गिरी महाराज, अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरी महाराज, श्रीमहंत केदारपुर महाराज, श्रीमंत महेश पुरी महाराज, श्री महंत शैलेंद्र गिरी महाराज, जूना अखाड़ा के सचिव श्री महंत रामेश्वर गिरी महाराज, श्री महान ओम भारती महाराज, श्री महंत कंचन गिरि महाराज, श्रीमहंत मृत्युंजय पुरी महाराज, काशी के थानापति सचिव श्रीमहंत आनंद गिरि जी महाराज पंजाब, श्री महंत आनंदपुरी महाराज और जनकपुरी महाराज सहित बड़ी संख्या में अखाड़े के अन्य वरिष्ठ साधु महात्मागण शामिल थे।

भक्तजनों का उत्साह

इस पवित्र अवसर पर, दातार अखाड़े से जुड़े संदीप बागड़ी, अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता गोविंद सोलंकी, समन्वयक डॉ. राहुल कटारिया सहित कई अन्य भक्तजन भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ इस आयोजन में सहभागिता की। यह महत्वपूर्ण जानकारी जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज द्वारा दी गई। इस महायज्ञ से पूरे क्षेत्र में धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है।

Next Post

शिप्रा तीर्थ यात्रा 4 जून को रामघाट से शुरू होगी, सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

Sun May 25 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा का आयोजन 4 और 5 जून को किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यात्रा के शुभारंभ और समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 4 जून को सुबह 8 बजे रामघाट पर शिप्रा पूजन के साथ यात्रा शुरू होगी। इसमें हजारों श्रद्धालु […]