महाकाल को मिले 6 लाख के चांदी के मुकुट

पुणे और भुवनेश्वर के भक्तों ने किया दान, 5380 ग्राम चांदी से बने दो मुकुट

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को दो भक्तों ने चांदी के मुकुट दान में दिए। पुणे से आए भक्त अभिजीत उत्तम कालडोके ने 3644 ग्राम चांदी का मुकुट अर्पित किया। इसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाराष्ट्र के पुणे से पधारे भक्त अभिजीत उत्तम कालडोके द्वारा पुजारी आकाश शर्मा व पं. विकास व्यास की प्रेरणा से भगवान श्री महाकालेश्वर जी को से 1 नग रजत मुकुट भेंट किया । जिंसका वजन लगभग 3644.000 ग्राम है। जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया द्वारा प्राप्त पर दानदाता का सम्मान किया व विधिवत रसीद प्रदान की गईं।

भुवनेश्वर से आए भक्त भवानी प्रसाद काट ने 1736 ग्राम चांदी का मुकुट दान किया। यह मुकुट करीब दो लाख रुपए का है। मंदिर के पुजारी आकाश शर्मा और विकास की प्रेरणा से यह दान किया गया। मंदिर प्रबंध समिति ने दोनों दानदाताओं को भगवान महाकाल का प्रसाद और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया। ग्रीष्म अवकाश के कारण देशभर से भक्त महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं। मनोकामना पूरी होने पर भक्त नगद राशि, चांदी-सोने के आभूषण या अन्य सामग्री का दान करते हैं।

Next Post

महाकाल दर्शन को आई युवती को सोनू बने शाहरुख ने छेड़ा

Sun May 25 , 2025
सुनसान इलाके में की हरकत, लोगों ने पकड़ा, मोबाइल में 100 से ज्यादा हिंदू लड़कियों के नंबर मिले उज्जैन, अग्निपथ। शहर में महिला श्रद्धालु से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवती शनिवार को महाकाल दर्शन के लिए आई थी। मैजिक वाहन चलाने वाला शाहरुख ने उसे दर्शन कराने ले […]