जयसिंहपुरा में ऑटो से कट लगने की बात पर झड़प, चालक को चाकू मारे

दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग, एक को रिमांड पर लिया

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित जयसिंह पुरा में शनिवार रविवार की दरमियानी रात ऑटो से कट लगने की बात पर कहासुनी के बाद पांच युवकों ने मिलकर एक ऑटो चालक  चाकू से हमला कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।  जिनमें एक नाबालिग है। घायल राजिक की हालत गंभीर बताई जा रही है।  पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

टी आई गगन बादल ने बताया ऑटो चालक राजिक सवारी छोड़कर लौट रहा था। इसी दौरान जयसिंह पुरा क्षेत्र में उसकी ऑटो से एक बाइक को कट लग गया। बाइक सवार गिर गया तो उसने ऑटो चालक से गाली गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान उसके चार साथी आ गए जिन्होंने ऑटो चालक राजीव से मारपीट  कर चाकू से हमला कर दिया।

घटना का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें साफ दिख रहा है कि पांच युवक मिलकर एक ऑटो चालक पर लात-घूंसे और चाकू से हमला कर रहे हैं। घायल राजिक गरीब नवाज कॉलोनी का निवासी  हमले में उसके  पैर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं।  घायल अवस्था में पहले उसे जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। टी आई गगन बादल ने बताया दो आरोपी लकी पिता सावन मुछा और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है जबकि लकी को एक दिन की रिमांड पर कोर्ट ने पुलिस को सौंपा है। पुलिस अन्य तीन आरोपियों की तलाश कर रही है।

Next Post

बुजुर्ग महिला की सोने की चेन और पेंडल चुराने वाली आरोपी घर की नौकरानी निकली

Mon May 26 , 2025
पुलिस ने शिकायत के बाद 24 घंटे में किया वारदात का खुलासा उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले रविराज की माताजी की सोने की चेन और ओम लिखा हुआ पेंडल ९ मई की रात चोरी हो गया था। उन्होंने घर में काफी ढूंढा लेकिन नहीं मिला था। इसके […]
उज्जैन पुलिस फाइल