पुलिस ने शिकायत के बाद 24 घंटे में किया वारदात का खुलासा
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले रविराज की माताजी की सोने की चेन और ओम लिखा हुआ पेंडल ९ मई की रात चोरी हो गया था। उन्होंने घर में काफी ढूंढा लेकिन नहीं मिला था। इसके बाद शनिवार को रविराज ने नीलगंगा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने पड़ताल शुरू की और चोरी के मामले में घर की नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया।
टीआई तरूण कुरील ने बताया रविराज की माता जी ने रात को सोते समय अपनी चेन और सोने का पेंडल उतारकर तकिया के नीचे रख दिया था। जब वे सुबह उठे तो दोनों आभूषण चोरी हो गए थे।
उन्हें घर की नौकरानी मायाबाई पर संदेह था। जब वे उसके घर पर संपर्क करने पहुंचे तो मायाबाई नहीं मिली और उसके पति ने बताया कि वह चिमनगंज मंडी गई है। संपर्क करने पर भी मायाबाई नहीं आई। इस पर रविराज ने पुलिस में शिकायत की।
पुलिस ने मायाबाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चोरी गई सोनेे की चेन और पैंडल बरामद कर लिया है। दोनों आभूषणों की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है।