देवास, अग्निपथ। नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र की देवास ग्रीन कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने रविवार रात दो सूने मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मकानों का ताला तोडकऱ अंदर घुसे और अलमारियों का सारा सामान अस्त-व्यस्त कर नकदी और जेवरात ले उड़े।
पहले मामले में सौदान सिंह राजपूत ने बताया कि वे पिछले चार दिनों से गांव गए हुए थे। जब सोमवार को घर लौटे तो मकान का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और सामान फैला हुआ था। चोर करीब डेढ़ किलो चांदी सहित अन्य जेवरात चुरा ले गए।
दूसरे मामले में सचिन पटेल ने बताया कि वे रविवार शाम को अपने गांव चौबापीपल्या गए थे। जब सोमवार सुबह लौटे तो घर का लॉक टूटा हुआ मिला। चोरों ने घर में रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त कर करीब 3 लाख रुपए नकद और आभूषण चुरा लिए।
चोरी की सूचना मिलते ही नाहर दरवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने कॉलोनी और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
स्थानीय रहवासियों के मुताबिक शहर में चोर लगातार सक्रिय हैं। दो दिन पहले देवास ग्रीन से लगी गंगा विहार कॉलोनी में शिव मंदिर की दान पेटी चोरी हो गई थी। पुलिस अब इन घटनाओं के तार जोडकऱ चोरों की तलाश में जुटी है।