शाजापुर, अग्निपथ। सोमवार दोपहर शहर में एक शादी समारोह के दौरान विवाद हो गया। एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुई इस झड़प में चाकू चलने से दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मोहम्मद फईम ने बताया कि वह शादी में खाना खा रहे थे। वहां दिलशाद और शोएब के बीच विवाद हो रहा था। फईम ने बीचबचाव की कोशिश की। इस पर दिलशाद उर्फ गड्डू और उसके भाई अरशद ने उन्हें गालियां दीं। दोनों भाइयों ने फईम के साथ मारपीट की। दिलशाद के हाथ में चाकू था। हमले में फईम के बाएं कंधे और बाएं हाथ की उंगली में चोट आई।
वहीं दिलशाद ने आरोप लगाया कि वह खाना खा रहे थे। उनके बगल में शोएब भानेज, अंशु खान और मुस्सु बैठे थे। शोएब ने दिलशाद पर हंसने का आरोप लगाया। दिलशाद के इनकार करने पर तीनों ने उन्हें गालियां दीं। शोएब ने मारपीट की, जिससे दिलशाद की गर्दन में चोट आई। दिलशाद की बहन आइशा, फिरोज और अतीक ने बीच-बचाव किया।
दिलशाद के बड़े भाई रफीक ने शोएब को समझाने की कोशिश की। इस पर शोएब ने चाकू निकाल लिया और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
खेत में मिली किसान की लाश
शाजापुर, अग्निपथ। जिले में सोमवार दोपहर एक किसान का शव खेत में मिला है। मवेशी चराने वाले एक व्यक्ति ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। मौके पर मृतक के भाई-भाभी पहुंचे। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के खेड़ा पहाड़ गांव की है। मृतक जसवंत (45) के परिजन अर्जुन ने बताया कि वह सुबह खेत पर गया था। सोमवार सुबह गांव के एक व्यक्ति ने उसके शव को खेत पर पड़ा देखा। घटना की जानकारी तत्काल उसने गांव के लोगों को बताई। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला के अनुसार मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।