सुनवाई नहीं हुई तो परिवार के साथ आत्महत्या की अनुमति लेने जनसुनवाई में पहुंचा

धार, अग्निपथ। पीथमपुर तहसील के ग्राम मुण्डाना की रहने वाली मांगीबाई ने जिला प्रशासन से अपने पूरे परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या की अनुमति मांगी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पैतृक जमीन को अवैध तरीके से बेच दिया गया और भू-माफिया उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।

मांगीबाई ने बताया कि ग्राम मुण्डाना स्थित सर्वे नंबर 592/1/1, रकबा 0.339 हेक्टेयर जमीन पर वह, उनकी बहू वर्षा और नाती-नातिन आयुषी व हर्षवर्धन वर्षों से काबिज हैं। यह उनकी पैतृक संपत्ति का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका पुत्र मुकेश, जो शराब का आदी है, ने 14 मई 2025 को उक्त भूमि को भू-माफिया रामस्वरूप रघुवंशी को बेच दिया। इसके खिलाफ उन्होंने पीथमपुर एसडीएम कोर्ट में अपील की है, जिस पर अभी स्थगन आदेश लागू है।

नामांतरण पर भी उठाए सवाल

मांगीबाई ने कहा कि कोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद जमीन का नामांतरण कर दिया गया। उन्हें न तो नोटिस दिया गया और न ही आपत्ति सुनी गई। उन्होंने इसे पूरी तरह गैरकानूनी बताया। वही परिवार कही दिनों से परेशान हो रहा है

भू-माफिया से जान का खतरा

मांगीबाई ने रामस्वरूप रघुवंशी, बलराम रघुवंशी और अजय फूलसिंह तंवर पर आरोप लगाया कि वे उन्हें लगातार धमका रहे हैं। उन्होंने कहा, ये लोग पहले गरीबों को नशे का आदी बनाते हैं, फिर उनकी जमीन हड़प लेते हैं। उनके मुताबिक, खुलेआम जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वही आज धमकाने वाले आरोपी एसे ही गुम रहे है।

जनसुनवाई में भी नहीं मिली राहत

उन्होंने बताया कि 27 मई को जनसुनवाई में भी अपनी बात रखी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब 3 जून को फिर आवेदन देकर सामूहिक आत्महत्या की अनुमति मांगी है। मांगीबाई ने कहा, अब मेरा न्याय पर से विश्वास उठ गया है। सामाजिक, मानसिक और आर्थिक रूप से टूट चुकी हूं।

Next Post

उज्जैन में प्रदेश की पहली स्प्रिचुअल वेलनेस समिट 5 जून को

Tue Jun 3 , 2025
भोपाल। मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में हुई मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। पचमढ़ी वन्य जीव अभ्यारण का नाम राजा भभूत सिंह के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा 5 जून को उज्जैन में वेलनेस समिट आयोजन करने और 9 जून को […]

Breaking News