बड़नगर में ब्लैक थर्सडे: हिंसक झड़पें, भीषण आग और फायर फाइटर हादसे से तीन की मौत


तीन घटनाओं में कई घायल

बड़नगर, अग्निपथ। गुरुवार का दिन बड़नगर के लिए घटनाओं भरा रहा, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। जहां एक ओर हिंसक झड़पें और विवादों का बाजार गर्म रहा, वहीं एक हृदय विदारक हादसे ने पूरे शहर को शोक में डुबो दिया।

शहर के महावीर मार्ग क्षेत्र में एक कार की टक्कर को लेकर दो गुटों के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई, जिसने तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया। इसी बीच, कृषि उपज मंडी में दो व्यापारियों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई, जिससे मंडी की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए।

अभी इन घटनाओं की चर्चा थम भी नहीं पाई थी कि नयापुरा क्षेत्र से एक और भयावह खबर आई। नगर पालिका के एक फायर फाइटर वाहन ने तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खो दिया और पलट गया। इस भीषण दुर्घटना में एक अधेड़ व्यक्ति और दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।

आग बुझाने जा रहा था फायर फाइटर, मौत का तांडव

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब फायर फाइटर वाहन कथित तौर पर ग्राम भोमलवास में आग बुझाने के लिए जा रहा था। फायर फाइटर चालक सतीश सोलंकी अपने सहयोगी जितेंद्र यादव के साथ वाहन लेकर रवाना हुए थे। नयापुरा क्षेत्र में मरीमाता चौराहे पर अचानक फायर फाइटर पलट गया और पलटी खाने के बाद लगभग 50 मीटर तक घिसटता चला गया।

हादसा होते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोगों में हाहाकार मच गया। घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए, जिससे बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल भेजा गया।

तीन जिंदगियां खत्म: मासूम और किशोर भी चपेट में

फायर फाइटर की चपेट में आसपास के रहवासी, साथ ही वहां से गुजर रहे महिला, पुरुष और बच्चे आ गए। इस भीषण दुर्घटना में एक पिता-पुत्र सहित एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र ने उज्जैन ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान जितेंद्र (50 वर्ष) पिता मोहनदास बैरागी और उनके पुत्र आयुष (2 वर्ष) निवासी ग्राम धतूरिया, तथा सुजल उर्फ भूरालाल (16 वर्ष) पिता कमलसिंह निवासी पीर झलार के रूप में हुई है। वहीं, संतोष (45 वर्ष) बड़नगर, उजाला सेंगर पति मिथुन निवासी उज्जैन (हाल मुकाम बड़नगर), तनिशा (3 वर्ष) पिता जितेंद्र बैरागी ग्राम धतूरिया, और फायर फाइटर का सहयोगी जितेंद्र पिता लक्ष्मीनारायण यादव घायल हो गए।

विधायक और नपा अध्यक्ष ने दी सांत्वना, आर्थिक मदद की घोषणा

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक जितेंद्रसिंह पंड्या और नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या सहित अन्य शासकीय चिकित्सालय पहुंचे और घायलों के उपचार के निर्देश दिए। विधायक पंड्या ने नगर पालिका की ओर से गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये और सामान्य घायलों को उपचार हेतु 15-15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। नपा अध्यक्ष टोंग्या ने कहा कि घायल जहां भी उपचार कराना चाहते हैं, वहां का पूरा खर्च नगर पालिका वहन करेगी।

चालक बर्खास्त

लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना करने और लोगों की मांग पर फायर फाइटर चालक को नौकरी से तत्काल बर्खास्त करने की घोषणा भी नपा अध्यक्ष द्वारा की गई, जिससे जनता में व्याप्त आक्रोश को शांत किया जा सके। इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों और सार्वजनिक सुरक्षा के मानदंडों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Next Post

नए नियमों से सीहोर में गिट्टी क्रेशर संचालक परेशान

Thu Jun 12 , 2025
राजस्व हानि का खतरा, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन सीहोर, अग्निपथ। सीहोर जिले के गिट्टी क्रेशर संचालक सरकार द्वारा बनाए गए नए नियमों से मुश्किल में हैं। इन नियमों का पालन करना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है, जिससे उद्योग ठप होने की कगार पर है और प्रदेश को […]

Breaking News