जहरीली शराब के मामले में गिरफ्तार 3 आरोपी निकले रोटावेटर चोर

तीनों ने मिलकर दिया था चोरी को अंजाम

बडऩगर, अग्निपथ। पुलिस ने जहरीली शराब के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महेंद्रसिंह परमार के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने न केवल 29 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब जब्त की, बल्कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी रोटावेटर चोरी के भी मास्टरमाइंड निकले। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया रोटावेटर और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी बरामद किया है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रकाशचंद चौहान (58 वर्ष) बदनावर रोड स्थित पाटनी फार्म हाउस के आगे निवासी ने 7 जून की शाम अपने घर के बाहर रखे मेसो कंपनी के रोटावेटर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया।

टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे एक संदिग्ध महिंद्रा पिकअप वाहन की जानकारी मिली। जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी और सट्टे के आदी हैं। इसी दौरान एक मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति अलग-अलग स्थानों पर प्लास्टिक की कैन में शराब लेकर खड़े हैं।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से करीब 29 लीटर जहरीली हाथ भट्टी की महुआ शराब जब्त की। इसके बाद उनके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 49-ए के तहत अपराध क्रमांक 428/2025, 429/25 और 430/25 दर्ज किए गए।

पूछताछ में उगला चोरी का सच

गहन पूछताछ में तीनों आरोपियों ने रोटावेटर चोरी का जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया रोटावेटर, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 21 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त महिंद्रा पिकअप वाहन, जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये है, जब्त कर ली। इस तरह कुल 9 लाख 21 हजार रुपये का माल जब्त किया गया।

ये हैं आरोपी

पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभिषेक पिता राजाराम भील (25 वर्ष, निवासी घाटाबिल्लौद), रोहित पिता वासुदेव भील (24 वर्ष, निवासी एकलदुना, जिला धार) और रितिक पिता नारायण कीर (24 वर्ष, निवासी घाटाबिल्लौद) के रूप में हुई है। अभिषेक पर मारपीट के 2, रोहित पर चोरी के 5 और रितिक पर सट्टा व मारपीट सहित 4 अन्य अपराध पहले से दर्ज हैं।

Next Post

देवास-इंदौर के बीच चलने वाली बसों में छेड़छाड़ की घटनाएं!

Sun Jun 15 , 2025
आरटीओ विभाग की अनदेखी किसी दिन बन सकती है बड़ी घटना का कारण देवास, अग्निपथ। देवास और इंदौर के बीच आवागमन करने वाली बसों में यात्रियों को रोज़ाना न केवल असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि छेडख़ानी जैसी घटनाए हो रही है। इन बसों में यात्रियों का ठूस-ठूसकर […]

Breaking News