देवास: बावड़ी में मिले गौवंश के अवशेष, तीन गायें हुई थीं गायब

गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के अवैध निर्माण पर चलवाया बुलडोजर

देवास, अग्निपथ: देवास ज़िले के ग्राम सिया में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव की एक बावड़ी में गौवंश के अवशेष मिलने की खबर फैली। यह बावड़ी गांव के पीने के पानी का मुख्य स्रोत है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया। खबर मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत हिंदू संगठनों को सूचित किया, और बड़ी संख्या में लोग बीएनपी थाना पहुंच गए, जहाँ उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

लापता गायों की रस्सियों से हुई पहचान, किसान ने दर्ज कराई शिकायत

दरअसल, शहरी सीमा से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित सियापुरा गांव में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात किसान कैलाशचंद्र कुमावत की तीन गायें अपने बाड़े से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थीं। सोमवार सुबह गांव की बावड़ी में गायों के अवशेष दिखाई दिए। इन अवशेषों में सींग और चमड़ी के टुकड़ों के अलावा गायों को बांधने वाली रस्सियां भी मिलीं। किसान ने इन्हीं रस्सियों के आधार पर अपनी गायब हुई गायों की पहचान की और तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

हिंदू संगठनों का विरोध, प्रशासन का सख्त रुख

घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और बीएनपी थाने में प्रदर्शन करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल के ज़िला गौरक्षा प्रमुख रमेश कौशल ने बताया कि जिस बावड़ी में अवशेष मिले हैं, वह गांव का सार्वजनिक जल स्रोत है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया है।

पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ा, अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

बीएनपी थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थिति की पूरी सच्चाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी।

इस गंभीर घटना को देखते हुए देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता राजेश यादव भी थाने पहुंचे और अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके बाद, प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया, जो अपराधियों के खिलाफ प्रशासन के कड़े रुख को दर्शाता है।

इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अमित सोलंकी, तहसीलदार सपना शर्मा, हिंदू संगठन के कार्यकर्ता रमेश कौशल सहित अनेक अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे। स्थानीय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Next Post

रतलाम मंडल पर 'पेंशन अदालत' से मिली बड़ी राहत

Tue Jun 17 , 2025
रतलाम, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर सोमवार, 16 जून 2025 को आयोजित हुई ‘पेंशन अदालत’ ने सैकड़ों पेंशनरों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में हुई इस अदालत में पेंशन संबंधी शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया, जिससे पेंशनभोगियों को बड़ी […]

Breaking News