फाफड़े खाने गया युवक तेल के कढ़ाव पर गिरने से झुलसा

उज्जैन पुलिस फाइल

उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डाबरीपीठा में फाफडे खाने गया युवक तेल के कढ़ाव पर गिरने सेबरीु तरह झुलस गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल के चरक भवन में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सुनील पिता गणेशलाल कटारिया उम्र 47 वर्ष निवासी गणेश कॉलोनी मजदूरी करता है।

वह सोमवार दोपहर करीब 2 बजे भूख लगने पर डाबरी पीठा स्थित फाफडे की दुकान पर गया था। यहां पर वह खडे होकर फाफडे ले ही रहा था कि होटल के कर्मचारी ने बघार लगाया। इससे उठे धुएं से बचने के लिए वह अपनी जगह से हटा तो पास में गर्म तेल की कडाही से टकरा गया। जिससे कडाही हिल गई और गर्म तेल उकसे सीने और हाथ पर आया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। सुनील ने बताया कि जिस दुकान पर उसके साथ हादसा हुआ उसके संचालक ने उसकी कोई मदद नहीं की। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

कर्ज से परेशान युवक ने जहर खाया, अस्पताल में मौत

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित जयसिंहपुर की गणेश कॉलोनी में रहने वाले 23 वर्षीय युवक ने कर्ज से परेशान हो जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने समूह लोन सहित कुछ लोगों से उधार पैसे लिए थे जिसे वह चुका नहीं पा रहा था इसी के चलते जहर खाकर युवक ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया राकेश पिता मांगीलाल उम्र 23 वर्ष निवासी गणेश कॉलोनी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। राकेश कोट मोहल्ला क्षेत्र स्थित चाय की होटल पर काम करता था। इसी होटल पर उसके साथ काम करने वाले गोविन्द ने बताया कि राकेश ने समूह लोन ले रखे थे, और कुछ अन्य लोगों कि कर्जदारी भी उस पर थी, जिसके कारण वह परेशान था। चाय की जिस दुकान पर वो काम करता था उसके मालिक से बात करके उसने रात को दुकान चलाने के लिए किराए पर ले ली थी लेकिन रात को वह दुकान भी नहीं चला पाया।

चार पांच दिन से रात में दुकान नहीं खोल रहा था। फिर एक दिन उसने दुकान वापस दे दी और वापस नौकरी करने लगा। सोमवार को अचानक गोविन्द के साथ काम कर रहे राकेश के भाई प्रकाश के पास घर से फोन आया कि राकेश ने जहर खा लिया है। गोविंद और प्रकाश उसे लेकर अस्पताल पहुंचे और उसे भर्ती कर दिया। उपचार के दौरान देर रात राकेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया।

Next Post

तेलंगाना से झालावाड़ जा रही कार नरवर के समीप डिवाइडर से टकराई, पांच घायल

Tue Jun 17 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। नरवर थाना क्षेत्र स्थित देवासरोड़ पर तेज तेलंगाना से झालावाड़ जा रही कार डिवाइडर से टकरा गई। कार की गति तेज होने से वह पलट गई। हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया […]
हादसे

Breaking News