बिजली कटौती और स्मार्ट मीटर के खिलाफ फूटा जनता का गुस्सा

28 तक सुधारें हालात नहीं तो करेंगे जनआंदोलन

नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर में हो रही अघोषित बिजली कटौती और स्मार्ट मीटर लगने के बाद आ रहे भारी-भरकम बिजली बिलों के विरोध में जन समस्या निवारण मंच ने मुख्यमंत्री के नाम एक जोरदार ज्ञापन सौंपा है। यह जनता का सीधा ऐलान है कि अब और नहीं सहेंगे।

सोमवार को जन समस्या निवारण मंच के बैनर तले नागरिकों ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटरों ने आम उपभोक्ताओं का जीना हराम कर दिया है। ये मीटर लगने के बाद लोगों को तीन से चार गुना अधिक बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं। हद तो तब हो जाती है जब विभाग मनमर्जी से बिजली का लोड बढ़ा देता है और उसके नाम पर हर महीने अतिरिक्त वसूली करता है। नगर में ट्रांसफार्मरों की संख्या भी नहीं बढ़ाई गई है, जिससे अनावश्यक लोड के कारण बार-बार बिजली गुल होती है।

ज्ञापन में साफ कहा गया कि जब उपभोक्ता नए कनेक्शन के लिए आवेदन करते हैं, तो विभाग बिना कोई कारण बताए मना कर देता है। स्मार्ट मीटर लगाने वाले कर्मचारियों ने भी बड़ी गड़बडिय़ाँ की हैं, जहाँ एक उपभोक्ता का मीटर दूसरे के घर लगा दिया गया है, जिससे गलत बिल आ रहे हैं। अगर कोई बिल जमा नहीं करता, तो उसका कनेक्शन काट दिया जाता है – यह तो सरासर अन्याय है।

जन समस्या निवारण मंच ने यह भी बताया कि इन समस्याओं को लेकर पहले भी ज्ञापन दिए गए थे, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। अब जनता आर-पार के मूड में है।

ज्ञापन में सीधे तौर पर चेतावनी दी गई है कि अगर 28 जून तक विद्युत विभाग ने इन समस्याओं का संतोषजनक समाधान नहीं किया, तो जन समस्या निवारण मंच द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद, नगर बंद सहित चरणबद्ध तरीके से बड़े आंदोलन किए जाएंगे।

Next Post

बजाज फाइनेंस का कर्मचारी बनकर 7 लाख की धोखाधड़ी

Tue Jun 24 , 2025
दिल्ली का जालसाज फरार! उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र से एक बड़े धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला को बजाज फाइनेंस का कर्मचारी बताकर 7 लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया […]

Breaking News