चरक अस्पताल की भोजनशाला में लड्डू गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया गया, गुड़ और दूध खुले में रखे मिले


उज्जैन जिला अस्पताल की कैंटीन में खामियां! CMHO ने दिए सुधार के निर्देश

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के चरक भवन स्थित जिला चिकित्सालय की भोजनशाला का शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. अशोक कुमार पटेल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों और गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले भोजन और नाश्ते की गुणवत्ता और साफ-सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण में कई खामियां पाई गईं, जिस पर CMHO ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

गुणवत्ता और स्वच्छता पर उठे सवाल

निरीक्षण के दौरान, प्रसूताओं को दिए जाने वाले लड्डू गुणवत्तापूर्ण नहीं पाए गए। इस पर डॉ. पटेल ने भविष्य में गुणवत्तापूर्ण लड्डू बनाने और उनका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। भोजनशाला में गुड़ भी खुले में रखा पाया गया, जिसे उचित तरीके से रखने के निर्देश दिए गए। दूध भी खुला मिला, जिस पर उसे ढककर रखने और केवल साँची कंपनी का दूध ही वितरित करने के आदेश दिए गए।

CMHO ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और गर्भवती महिलाओं को समय पर निर्धारित डाइट प्रदान करने और गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने पर जोर दिया। साथ ही, भगवान सिंह को प्रतिदिन डाइट की जाँच करने के लिए निर्देशित किया गया।

CMHO की सख्त चेतावनी

CMHO डॉ. पटेल ने भोजन निर्माण में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि भोजन और नाश्ता प्राप्त करने में मरीजों और गर्भवती महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल और डाइट चार्ट के अनुसार प्रत्येक मरीज और गर्भवती महिला को डाइट उपलब्ध कराई जाए।

डॉ. पटेल ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि यदि भोजनशाला के संचालन या डाइट निर्माण व वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान CMHO डॉ. अशोक कुमार पटेल, सिविल सर्जन डॉ. संगीता पलसानिया सहित अस्पताल के संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

Next Post

उज्जैन में पुरी की तर्ज पर निकली भव्य रथयात्रा: हजारों श्रद्धालु हुए शामिल, गूंजे जयकारे!

Sat Jun 28 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध पुरी की तर्ज पर, धर्मनगरी उज्जैन में एक अद्भुत और भव्य आयोजन देखने को मिला। यहाँ कार्तिक चौक से चंद्रवंशीय क्षत्रिय खाती समाज ने भगवान जगन्नाथ की विशाल रथयात्रा निकाली, जिसने पूरे शहर को भक्तिमय माहौल में रंग दिया। यात्रा मार्ग पर हजारों की […]