बड़ौद थाना प्रभारी के खिलाफ पत्रकारों का मोर्चा: मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन!

बड़ौद थाना प्रभारी के खिलाफ पत्रकारों का मोर्चा

बड़ौद, अग्निपथबड़ौद थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी की कार्यप्रणाली और पत्रकारों के साथ कथित अभद्रता के विरोध में नगर के पत्रकारों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम तहसील कार्यालय में तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी, जो एक वर्ष से अधिक समय से बड़ौद थाने में पदस्थ हैं, के खिलाफ उनकी कार्यप्रणाली को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। नगर के जनप्रतिनिधियों, आमजन और पत्रकारों द्वारा एसडीओपी, एडीशनल एसपी और एसपी को कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

बड़ौद थाना प्रभारी ने पत्रकारों को धमकाया

पत्रकारों का कहना है कि जब वे नगर में चल रहे अवैध धंधों से संबंधित समाचार प्रकाशित करते हैं, तो उन्हें धमकाया जाता है। हाल ही में 28 जून को हुई शांति समिति की बैठक में बड़ौद थाना प्रभारी ने सार्वजनिक रूप से पत्रकारों को यह कहकर धमकाया कि, “सुन लो पत्रकारों, किसी भी प्रकार का समाचार प्रकाशित किया तो मुझे न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा।”

इस अवसर पर संयुक्त पत्रकार संघ के महेंद्र जैन, निशांत शर्मा, साबिर शेख, मनोज महाजन, दिलीप जैन, मेघराज मोदी, अंकित गोलू गर्ग, राजेंद्र जैन, राजपाल सिंह राजपूत, श्याम जायसवाल, फखरुद्दीन मुल्तानी, नटवर सिंह राजपूत, सुनील चौहान, चिंटू राजपूत, जावेद मुल्तानी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे। यह घटना बड़ौद में मीडिया और प्रशासन के बीच बढ़ते तनाव को उजागर करती है।

Next Post

धार में हरियाली की बहार: वन विभाग का साढ़े 4 लाख  पौधरोपण महाअभियान शुरू!

Tue Jul 1 , 2025
धार, अग्निपथ। पर्यावरण संरक्षण और जिले को हरा-भरा बनाने के लिए धार वन विभाग ने कमर कस ली है! मानसून सीजन में साढ़े चार लाख पौधे लगाने का विशाल लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। वन क्षेत्रों में गड्ढे खोदने का काम पहले […]