कोयला फाटक सड़क चौड़ीकरण कार्य में देरी से लोग बेहाल

उज्जैन, अग्निपथ. उज्जैन के कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन नाली निर्माण न होने से बारिश का पानी सड़क पर आ रहा है, जिससे स्थानीय रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार यातायात के कारण नगर निगम और निवासी कार्य पूरा करने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं। अब निगम के अधिकारियों ने यातायात पुलिस को दूसरी बार पत्र लिखकर पुलिस जवानों की तैनाती की मांग की है।

नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण और ठेकेदार को निर्देश

बुधवार को लोक निर्माण विभाग समिति प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने क्षेत्र के निगम के बी.ओ. राकेश वास्कले, उपयंत्री श्री परिहार और अन्य उपयंत्रियों के साथ कोयला फाटक से शुरू हुए नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कार्य की धीमी गति देखकर उन्होंने बिलीफ बिल्डकॉन कंपनी के ठेकेदार को टीम के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। जानकारी मिली है कि ठेकेदार के पास बियाबानी चौराहे के चौड़ीकरण का काम भी है, जहाँ नाली निर्माण का कार्य भी करना है, लेकिन ठेकेदार द्वारा इस काम में रुचि नहीं दिखाई जा रही है। ऐसे में नाली निर्माण का कार्य कितने दिनों में पूरा होगा, यह देखना बाकी है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा जानबूझकर नाली निर्माण के लिए कम लोगों को लगाया गया है, जिससे बारिश के मौसम में कार्य में देरी होने की संभावना है। इसका खामियाजा स्थानीय रहवासियों को भुगतना पड़ेगा।

200 मीटर नाली का बेस तैयार, कंसलटेंट को नोटिस

कोयला फाटक के आगे आनंद भवन के सामने से नाली निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। यहाँ 200 मीटर सरियों की सहायता से नाली का बेस बनाया गया है। हालांकि, कंसलटेंट के न होने से काम में परेशानी आ रही है। लोनिवि प्रभारी श्री तिवारी ने बी.ओ. को कंसलटेंट को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।

अधिकारियों का बयान

राकेश वास्कले, बी.ओ. नगर निगम ने बताया, “चौड़ीकरण के चलते रोड संकरी हो गई है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। यातायात पुलिस को दूसरी बार रिमाइंडर कराया गया है।”

यातायात न रुकने से बढ़ी मुश्किलें

स्थानीय नागरिकों ने अपने मकान और प्रतिष्ठान स्वयं तोड़ दिए है, लेकिन यहाँ से स्कूल बस सहित अन्य बड़े वाहन बेरोकटोक आवागमन कर रहे है, जिससे काम करने वालों को परेशानी आ रही है। पूर्व में इस सड़क पर रस्से बांधकर यातायात रोकने का प्रयास निगम के अधिकारियों ने किया था, लेकिन यह उपाय यातायात रोक नहीं पाया और वाहनों का आवागमन निरंतर जारी है। ऐसे में निगम अधिकारियों ने यातायात पुलिस से पत्र लिखकर यहाँ पर यातायात पुलिसकर्मी को तैनात करने की मांग की थी, लेकिन इस पर कार्रवाई न होता देख बुधवार को दूसरा पत्र लिखकर शीघ्र कार्रवाई करने का निवेदन किया गया है।

Next Post

उज्जैन में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा

Wed Jul 2 , 2025
एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र में बड़नगर रोड पर भैंसलाखुर्द गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त […]
मौत