एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र में बड़नगर रोड पर भैंसलाखुर्द गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने कार जब्त कर ली है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना का विवरण
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जहांगीरपुर निवासी लाखन (पिता कालूसिंह) अपने दोस्त रघुराज के साथ किसी काम से इंगोरिया गए थे। वे रात करीब 8 बजे इंगोरिया से अपने घर जहांगीरपुर लौट रहे थे। इसी दौरान, भैंसलाखुर्द के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद टक्कर मारने वाला कार चालक मौके से भाग निकला, जबकि कार सड़क किनारे एक गड्ढे में गिरी हुई मिली। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
उज्जैन में आमने-सामने आती दो कारें खाई और खंभे में जा घुसीं
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में इंदौर रोड स्थित मालनवासा मोड़ पर बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। आमने-सामने आ रहीं दो कारों की सीधी टक्कर होते-होते बची, लेकिन संतुलन खोने से एक कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी, जबकि दूसरी कार बिजली के खंभे में जा घुसी। गनीमत रही कि दोनों कारों की आपस में टक्कर नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, हरिओम विहार निवासी कृषि अधिकारी रमेश शर्मा अपनी कार (MP 13 CD 0488) से डीमार्ट सामान खरीदने जा रहे थे। उनके साथ उनके ससुर नरेश शर्मा और सास उमा शर्मा भी मौजूद थीं। मालनवासा टर्निंग पर उन्होंने डीमार्ट पहुंचने के लिए जैसे ही कार मोड़ी, सामने से तेज गति से दूसरी कार आती दिखी। इस कार को रोहित डाबर नामक युवक चला रहा था, जो इंदौर की तरफ जा रहा था।
दोनों कारों की आमने-सामने की टक्कर होते-होते बची। दोनों ही कार चालकों ने तेजी से स्टेरिंग घुमाया, जिससे कारें अनियंत्रित होकर एक खाई में जा गिरी और दूसरी बिजली के खंभे से टकराकर रुक गई। इस घटना में दोनों कार चालकों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों कार चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।