उज्जैन दो सड़क हादसों में दोस्तों सहित 3 की मौत; गुस्साई भीड़ ने वाहन जलाया

सड़क हादसों

उज्जैन, अग्निपथ। धर्मनगरी उज्जैन इन दिनों सड़क हादसों के कहर से जूझ रही है। बीते 24 घंटों में दो अलग-अलग सड़क हादसों ने जिले को हिला दिया है, जिसमें तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इन हादसों ने न केवल मृतकों के परिवारों में मातम पसरा दिया है, बल्कि स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश भी भर दिया है। एक घटना में गुस्साई भीड़ ने दुर्घटनाग्रस्त वैन को आग के हवाले कर दिया, जबकि दूसरी घटना में एक किसान अपनी फसल बेचने मंडी जाते समय काल का ग्रास बन गया। इन घटनाओं ने उज्जैन में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आगर रोड परवैन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत

घट्टिया थाना क्षेत्र स्थित आगर रोड पर नजरपुर के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में वैन चालक ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वैन चालक तो मौके से फरार हो गया, लेकिन गुस्साई ग्रामीणों की भीड़ ने वैन को आग लगा दी।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नजरपुर के रहने वाले 20 वर्षीय हर्षवर्धन उर्फ लाला पिता श्यामजक्षासह पंवार और उसका दोस्त 20 वर्षीय रवि पिता संतोष पाटीदार बाइक से पानबिहार से नजरपुर स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान, पिपलई से पानबिहार के बीच कुरकुरे फैक्ट्री के सामने एक वैन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दोनों दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों दोस्त दूर जा गिरे।

ग्रामीणों का आक्रोश और वैन में आगजनी

घटना के तुरंत बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इससे पहले ही वैन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया था। ग्रामीणों ने मृतकों की पहचान अपने ही गांव के निवासी के रूप में की, जिससे वे अत्यधिक आक्रोशित हो गए। अपने गांव के युवकों को दुर्घटना का शिकार होता देख ग्रामीणों ने वैन में तोड़फोड़ करने के बाद उसे आग लगा दी।

सड़क हादसों में पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को तुरंत अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में एक-एक करके दोनों ने दम तोड़ दिया। यह जानकारी मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया, क्योंकि दोनों युवक अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने फरार वैन चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

चिन्तामण क्षेत्र में कार की टक्कर से किसान की मौत

चिन्तामण थाना क्षेत्र स्थित चंदूखेड़ी में सोलर प्लांट के समीप धनिया बेचने के लिए उज्जैन मंडी आ रहे एक किसान को सोमवार सुबह एक कार चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक किसान इंदर पिता सेवाराम आंजना, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम अम्बोदिया के समीप बड़वई, सोमवार सुबह लगभग 4 बजे घर से निकला था। रास्ते में चंदूखेड़ी ग्राम से गुजरते वक्त कार क्रमांक एमपी 13 बी 6787 के चालक ने इंदर को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

गनीमत रही कि बड़वई से अन्य किसान भी सब्जी बेचने के लिए आ रहे थे। उन्होंने गंभीर रूप से घायल अवस्था में इंदर को उठाया और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस को घटनास्थल पर वह कार मिली है, जिसने दुर्घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने कार जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया।

Next Post

उज्जैन: महाकाल लोक के सामने ग्राहक बुलाने पर रेस्टोरेंट संचालकों में मारपीट, वीडियो वायरल

Mon Jul 7 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित महाकाल लोक के ठीक सामने, जयसिंहपुरा रोड पर ग्राहकों को अपनी दुकान में बुलाने की बात को लेकर दो रेस्टोरेंट संचालकों के बीच 6 दिन पहले हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। इस घटना का वीडियो पांच दिन बाद अब सोशल मीडिया […]
महाकाल लोक के सामने ग्राहक बुलाने पर रेस्टोरेंट संचालकों में मारपीट

Breaking News