उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित महाकाल लोक के ठीक सामने, जयसिंहपुरा रोड पर ग्राहकों को अपनी दुकान में बुलाने की बात को लेकर दो रेस्टोरेंट संचालकों के बीच 6 दिन पहले हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। इस घटना का वीडियो पांच दिन बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
पुलिस ने बताया कि त्रिवेणी संग्रहालय के सामने स्थित आदिनाथ रेस्टोरेंट पर करीब 6 दिन पहले हुए हमले का वीडियो सामने आया है। यह घटना दो रेस्टोरेंट संचालकों के बीच हुए विवाद से जुड़ी है, जिसमें एक व्यक्ति रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर कुर्सी फेंककर हमला करता हुआ नजर आ रहा है।
मामले में फरियादी शुभम जैन, निवासी जयसिंहपुरा ने बताया कि वह आदिनाथ नाम का रेस्टोरेंट संचालित करता है। यह घटना 2 जुलाई की है, जब रेस्टोरेंट के काउंटर पर उसकी पत्नी सोनाली और पिता अमृतलाल जैन बैठे हुए थे। इसी दौरान, पास में अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट संचालित करने वाला छोटू वहां आया और उसके पिता को धमकाते हुए कहने लगा कि “आप लोग मेरे ग्राहक अपनी दुकान में बुलाते हो।”
मारपीट और पुलिस कार्रवाई
शुभम के आने पर छोटू ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया और मारपीट पर उतर आया। छोटू का भाई पलक और अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में काम करने वाला नितिन भी वहां आ गए। पलक ने कुर्सी उठाकर हमला किया, जिससे शुभम के गाल और हाथ पर चोटें आईं। विवाद होते देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना के बाद शुभम ने पुलिस को वायरल वीडियो दिखाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने छोटू, पलक और नितिन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
संचालकों में मारपीट की यह घटना दर्शाती है कि महाकाल लोक जैसे भीड़भाड़ वाले धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा कई बार हिंसक रूप ले सकती है। पुलिस को ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और शांति व्यवस्था बनी रहे।
