उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन की सफरान प्रीमियम कॉलोनी निवासी गिरिराज गुप्ता ज्वैलर्स की दुकान से 45 लाख की चोरी हुई है। चोर दुकान का ताला तोड़कर सोना-चांदी के जेवर, नकदी, सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर तक उठा ले गए। यह वारदात 1 और 2 जुलाई की दरमियानी रात को हुई थी, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज पांच दिन बाद अब सामने आया है। इस फुटेज में पांच नकाबपोश बदमाश दुकान के पास घूमते हुए और चोरी को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ज्वैलर्स की दुकान से 45 लाख की चोरी का विवरण
इंदौर रोड पर स्थित पंथ पिपलई गांव में “राज लक्ष्मी ज्वैलर्स” नामक दुकान में 1-2 जुलाई की रात को यह बड़ी चोरी हुई। दुकान के मालिक गिरिराज गुप्ता उस समय सांवरिया जी के दर्शन के लिए बाहर गए हुए थे। 2 जुलाई की शाम को एक ग्राहक ने उन्हें फोन करके बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब गुप्ता मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान में चोरी हो चुकी थी।
चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 170 ग्राम सोना, 25.50 ग्राम चांदी के जेवरात, 18 हजार रुपये नकद के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी चुरा लिए। चोरी गए माल की कुल कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है। गिरिराज गुप्ता ने पुलिस को बताया कि यह सभी आभूषण ग्राहकों के ऑर्डर पर तैयार किए गए थे। हालांकि, चोर तिजोरी नहीं तोड़ पाए, जिससे उसमें रखा करीब 5.5 किलो चांदी और कुछ सोना चोरी होने से बच गया।
सीसीटीवी फुटेज और पुलिस जांच
चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज पांच दिन बाद सामने आया है, जिसमें पांच संदिग्ध बदमाश मुंह ढके हुए दुकान के आसपास वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में लाठी-डंडे भी देखे गए हैं। गिरिराज गुप्ता की शिकायत पर नानाखेड़ा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी टीआई नरेंद्र यादव ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस इलाके के सभी कैमरों को खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में दबिश दे रही है।
50 हजार रुपये का इनाम घोषित
पुलिस ने चोरों के बारे में जानकारी देने वाले और माल बरामद करवाने में मदद करने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। यह घोषणा चोरों को पकड़ने और चोरी हुए माल की बरामदगी में तेजी लाने के उद्देश्य से की गई है।
