नागदा में चोरी: जीआरपी थाने से 100 मीटर दूर रेलकर्मी के घर से 5 लाख के गहने उड़े

नागदा में चोरी के बाद बिखरा सामान

रेलवेकर्मी के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

नागदा, अग्निपथ. नागदा में चोरी की वारदात को जीआरपी थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक रेलवेकर्मी के मकान में अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है।  इस घटना में करीब 5 लाख रुपये के आभूषण चोरी होने का अनुमान है। नागरिक पुलिस ने पीड़ित से लिखित आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नागदा जीआरपी थाने से 100 मीटर दूर रहने वाले सुरेशचंद्र कैथवास के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दरवाजे का नकुचा काटकर घर में प्रवेश किया। सुरेश के अनुसार, चोरी की वारदात में दो सोने की अंगूठी, तीन सोने के नग, 3 सोने की नथ, एक नाक का कांटा, चांदी की दो चेन, तीन पायल नग और 10 जोड़ी चांदी की बिछिया सहित 20 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।

सुरेश ने पुलिस को बताया कि 7 जुलाई की सुबह लगभग 11:30 बजे बेटी की तबीयत खराब होने पर उसे जनसेवा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 10 जुलाई की सुबह जब वे घर लौटे तो पूरा घरेलू सामान अस्त-व्यस्त था। चोरों ने मकान का नकुचा काटा और घर में घुसकर दो लॉकर के ताले तोड़े और वारदात को अंजाम दिया।

पहले भी हो चुकी हैं नागदा में चोरी की ऐसी वारदातें

जिस स्थान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, उसके आसपास अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। बिरलाग्राम रेलवे ओवरब्रिज के समीप स्थित रेलवे की मल्टी में भी 16 जून 2024 की रात अज्ञात बदमाशों ने चार सूने मकानों को निशाना बनाया था। रहवासी इकरार खान ने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले भी उनके मकान में चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत बिरलाग्राम पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी।

16 जून की रात नागदा में चोरी की वारदात के दौरान चोरों ने रेलवे कर्मचारी ऋद्धिचंद मीणा, छविराम, एलेक्जेंडर और इकरार के मकानों को निशाना बनाया था। सभी मकानों में चोरी की वारदात एक जैसी ही थी। चोर मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया। सभी मकानों से चोर पीछे के दरवाजे से गायब हुए। एक मकान के बाहर चोरों द्वारा इस्तेमाल किए गए कुछ औजार और चाकू भी मिले हैं। बिरलाग्राम पुलिस को इस चोरी में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

नागदा में चोरी की वारदात मामले में नागरिक पुलिस ने पीड़ित से लिखित शिकायत लेकर मामले को जांच में लेने का आश्वासन दिया है। पुलिस इन वारदातों पर कैसे लगाम लगाएगी, यह देखना बाकी है।

Next Post

उज्जैन में महज 2-3 हजार के लिए दोस्त दोस्तों ने की कबाड़ी की हत्या!

Thu Jul 10 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ. महाकाल थाना क्षेत्र स्थित कार्तिक मेले के समीप कालिदास उद्यान में 45 वर्षीय कबाड़ी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, मात्र पांच घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उन्होंने केवल दो-तीन हजार […]

Breaking News