धार, अग्निपथ। शहर के दीनदयालपुरम स्थित एक कॉलोनी में 17 दिन पहले हुए रोहित चौहान (21) की आत्महत्या के मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि रोहित की गर्लफ्रेंड मनीषा चौहान (20) ही उसकी मौत की जिम्मेदार है।
प्रेम-प्रसंग के चलते गांव से करीब डेढ़ साल पहले धार आकर लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे इस जोड़े की कहानी का दुखद अंत हुआ, जब मनीषा के किसी अन्य युवक से बातचीत करने की जानकारी मिलने और लगातार हो रहे झगड़ों से परेशान होकर रोहित ने फांसी लगा ली। पुलिस ने मनीषा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
23 जून को शाम करीब साढ़े सात बजे रोहित पिता शैलेंद्र चौहान (21) ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के समय उसकी लिव-इन पार्टनर मनीषा पिता राजेश चौहान (20) निवासी मंडावदा थाना मनावर मौके पर मौजूद थी। मनीषा ने ही अपने दो दोस्तों को फोन पर घटना की सूचना दी थी। दुखद बात यह रही कि निजी अस्पताल में रोहित को मृत घोषित किए जाने के बाद मनीषा शव को जिला अस्पताल में छोडक़र चली गई थी।
पुलिस जांच का दायरा बढ़ा
रोहित के परिवार ने सिर पर चोट के निशान होने की बात कहकर गहन जांच की मांग की थी। सूचना मिलने पर सीएसपी रवींद्र वास्कले और थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जिस दुपट्टे से युवक ने सुसाइड किया था, उसे जब्त कर लिया गया। रोहित के शव का पीएम डॉक्टरों की पैनल से करवाया गया, जिसमें आत्महत्या की बात स्पष्ट हुई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम ने विस्तृत जांच शुरू की। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
अन्य युवक से संबंध और झगड़े बने आत्महत्या का कारण
पुलिस ने जांच के दौरान रोहित के पिता शैलेंद्र, मां कमलाबाई सहित अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए। परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और वे एक साथ किराए के कमरे में रहते थे। रोहित को मनीषा के एक अन्य युवक से बातचीत करने और प्रेम-संबंध के बारे में पता चल गया था।
पुलिस के अनुसार, जब रोहित को इस बारे में मालूम हुआ तो उसने मनीषा को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती मानने को तैयार नहीं थी। घटना से ठीक पहले दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीषा की उपस्थिति में ही रोहित ने दुपट्टे से फांसी लगाई थी।
मनीषा के खिलाफ प्रकरण दर्ज
परिजनों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मनीषा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मनीषा ने ही रोहित को परेशान कर प्रताडि़त किया, जिससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली।
दीनदयालपुरम स्थित घर पर रोहित ने फांसी लगाई थी। मामले में बयान दर्ज किए गए हैं। युवती एक अन्य युवक से बातचीत करने लगी थी, इसी बात को लेकर रोहित उसे समझाता था। प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
-समीर पाटीदार, थाना प्रभारी