ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा : ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर, 12 आंगनबाड़ी सेविका समेत 13 की मौत

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। ग्वालियर में मंगलवार सुबह बस और ऑटो में भीषण भिड़ंत हो गई, इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। बता दें मृतकों में 12 महिलाएं हैं और एक ऑटो चालक शामिल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है।

हादसा  ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र इलाके में बस और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि मृतक महिलाएं आंगनबाड़ी के लिए खाना बनाने का काम करती थी। यह सभी अपना काम खत्म करके दो ऑटो रिक्शा से वापस घर लौट रही थीं, लेकिन एक ऑटो रास्ते में खराब हो गया और ये सभी एक ही रिक्शा में बैठ गईं।ऑटो रिक्शा जैसे ही आगे बढ़ा तो वो आगे एक बस से टकरा गया और ऑटो में बैठी महिलाओं की मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शवों को निकालने का काम किया।

मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को चार लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

ग्वालियर के जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने बताया कि मंगलवार सुबह आंगनबाड़ी केंद्र में खाना बनाने वाली 12 महिलाएं काम करने के बाद एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर वापस अपने घर जा रही थीं। तभी सुबह करीब सात बजे शहर के पुरानी छावनी इलाके में एक बस ने सामने से ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में नौ महिलाओं और ऑटो चालक (पुरुष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।मृतकों के शवों की शिनाख्त की जा रही है और उसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

आरटीओ सस्पेंड

ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क की तरफ जा रहा था, जबकि बस मुरैना से ग्वालियर आ रही थी। हादसा आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुरानी छावनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मृतकों में से 9 की पहचान हो गई है। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में ग्वालियर RTO एपीएस चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है।

परिजन ने 10 लाख रु. मुआवजा और नौकरी मांगी

हादसे के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया। पीएम के बाद शवों को एंबुलेंंस में रखते ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। शव वाहन के ड्राइवर को मारकर भगा दिया। लोगों की मांग थी कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा, नौकरी और बच्चों को उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई मुफ्त में दी जाए। मौके पर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक और सतीश सिकरवार भी मौके पर पहुंच गए। नेताओं ने कहा कि मृतकों के सीधी बस हादसे में 7-7 लाख रुपए दिए गए थे, इसी तरह से यहां पर भी मदद दी जाए। इसके बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि परिजनों को सीधी हादसे में जैसी मदद दी जाएगी। इसके बाद शव जाने दिया गया। सरकार ने चार-चार लाख रु. देने की घोषणा की हुई है।

इनकी हुई मौत

पुलिस के मुताबिक मरने वालों में अनिता पाल, आशा पाल, उषा जाटव, कमला पाल, गीता राठौर, बिट्टी पाल, राजिन्दर पाल, लक्ष्मीदेवी, मुन्नीे पाल, उषा जाटव सहित अन्य व ऑटो चालक शामिल है।

Next Post

IND vs ENG 1st ODI Live Score: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले मैच में भारत को बल्लेबाजी का निमंत्रण

Tue Mar 23 , 2021
पुणे। भारत-इंग्लैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो गया है। पूरी श्रृंखला पुणे में ही खेली जाएगी। इंगलैंड ने टॉस जीतकर मेजबान भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू। मैच शुरू होने से पहले इन दो भारतीय खिलाड़ियों […]