उज्जैन: महाकाल मंदिर में सावन आते ही रील्स बनाने और अशोभनीय वेशभूषा का ‘अधर्म’!

महाकाल मंदिर में कपल डांस के रील्स का वीडियो क्लीपिंग

पुजारियों ने जताई कड़ी आपत्ति, प्रशासन पर उठे सवाल!

उज्जैन, अग्निपथ. सावन महीने की शुरुआत होते ही महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है, लेकिन इसी के साथ कुछ ऐसी घटनाएँ भी सामने आ रही हैं, जो मंदिर की गरिमा को ठेस पहुँचा रही हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं, पर कुछ लोग मंदिर को पर्यटक स्थल समझकर रील्स बना रहे हैं, जबकि मंदिर परिसर में रील बनाना प्रतिबंधित है। इतना ही नहीं, कुछ युवतियां अशोभनीय कपड़े पहनकर दर्शन के लिए पहुँच रही हैं, जिस पर मंदिर के पुजारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

मंदिर परिसर में कपल डांस और अश्लील वेशभूषा: सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

जुलाई से शुरू हुए सावन मास में देशभर से श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुँच रहे हैं। सावन के पहले ही दिन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल महाकाल मंदिर में शिखर के ठीक नीचे खड़ा होकर रील बना रहा है। इस रील में युवक-युवती का हाथ पकड़कर कपल डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। आसपास मौजूद श्रद्धालु यह सब देख रहे थे। बाद में कुछ लोगों ने कपल को समझाया और मंदिर में ऐसा आचरण न करने की हिदायत दी।

इसी तरह, एक युवती ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह मंदिर परिसर में अशालिन कपड़े पहने हुए नज़र आ रही है। उसने अपनी पोस्ट में लिखा, “सावन माह के पहले दिन बाबा महाकाल के दर्शन किए।” ये घटनाएँ धार्मिक स्थलों पर बढ़ती अनुशासनहीनता को दर्शाती हैं।

पुजारी बोले- “महाकाल मंदिर में रील बनाना सबसे बड़ा अधर्म!”

महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश शर्मा ने मंदिर में रील बनाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, “युवतियों को विशेष रूप से अपने पहनावे पर ध्यान देना चाहिए। मंदिर में रील बनाना सबसे बड़ा अधर्म है।” उन्होंने आगे कहा कि देश के सभी बड़े मंदिरों का निर्माण इसलिए किया गया था ताकि लोग यहाँ आकर दर्शन करें और आध्यात्मिक ऊर्जा से अपना चरित्र निर्माण करें।

सभी मंदिर शिक्षा स्थली हैं, लेकिन जब से मंदिरों को कॉरिडोर के रूप में विकसित किया गया है, तब से फोटो और रील बनाने का चलन बढ़ गया है। इससे धर्म स्थलों की गरिमा को ठेस पहुँच रही है। कुछ लोग गले में हाथ डालकर दोस्तों को नचाते हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुजारी शर्मा ने मंदिर समिति से सख्ती करने और ऐसे मामलों में कार्रवाई करने की मांग की है।

मोबाइल अंदर ले जाने की ‘ट्रिक’ बताने वाला वीडियो भी आया सामने!

महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा मोबाइल रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था की गई है, लेकिन कुछ लोग सेल्फी और वीडियो के लिए मोबाइल छिपाकर अंदर ले जाते हैं।

हाल ही में एक युवती ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला, जिसमें वह महाकाल मंदिर में चोरी-छिपे मोबाइल ले जाने की ‘ट्रिक’ बता रही है। खास बात यह है कि उसने यह वीडियो सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया। यह सीधे तौर पर मंदिर के नियमों का उल्लंघन है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है।

महाकाल मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह की गतिविधियों से न केवल धार्मिक भावनाएँ आहत होती हैं, बल्कि यह व्यवस्था और अनुशासन के लिए भी चुनौती बन जाती है। मंदिर प्रशासन को इस पर गंभीरता से विचार करते हुए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनी रहे।

Next Post

महाकाल मंदिर : कावड़ यात्रियों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था, मिलेगा शुद्ध सात्विक प्रसाद!

Tue Jul 15 , 2025
इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी शनि मंदिर के पास अस्थायी “अन्नक्षेत्र “ उज्जैन, अग्निपथ. सावन मास की शुरुआत के साथ ही उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। इस पवित्र महीने में पैदल चलकर आने वाले कावड़ यात्रियों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था महाकालेश्वर […]
महाकाल मंदिर : कावड़ यात्रियों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था

Breaking News