उज्जैन, अग्निपथ. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 अवार्ड सेरेमनी में उज्जैन ने एक बार फिर अपनी स्वच्छता का परचम लहराया है। गुरुवार को विज्ञान भवन, दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामय उपस्थिति में उज्जैन को 3 लाख से 10 लाख की जनसंख्या श्रेणी में ‘सुपर स्वच्छता लीग’ का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने अपने संस्मरणों को साझा करते हुए उज्जैन के महाकाल मंदिर में आयोजित सफाई मित्र सम्मेलन में अपनी भागीदारी और सफाई करने के अनुभव को याद किया।
राष्ट्रपति ने सराहा उज्जैन का योगदान
समारोह में अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि पिछले वर्ष उन्होंने उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में आयोजित सफाई मित्र सम्मेलन में हिस्सा लिया था और स्वयं सफाई भी की थी। उन्होंने इस अनुभव को अपने लिए “महत्वपूर्ण सम्मेलनों में से एक” बताया और सभी सफाई मित्रों को बधाई दी।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव और निगम आयुक्त आशीष पाठक ने सभी सफाई मित्रों, निगम के कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को हार्दिक बधाई दी। साथ ही, उन्होंने नगर के समस्त नागरिकों का भी आभार व्यक्त किया, जिनकी विशिष्ट सहभागिता से उज्जैन ने यह गौरवपूर्ण सम्मान हासिल किया है।
‘सुपर स्वच्छता लीग’ में उज्जैन का जलवा
यह उल्लेखनीय है कि उज्जैन को 3 लाख से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। इस वर्ष पहली बार ‘सुपर स्वच्छता लीग’ का आयोजन किया गया था, जिसमें वे निकाय शामिल थे जिन्हें पहले ही राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार मिल चुके थे। देश भर से 23 शहरों ने ‘सुपर स्वच्छता लीग’ में जगह बनाई, जिसमें उज्जैन का नाम भी शामिल था।
उज्जैन शहर के सिटी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार, रहवासी क्षेत्र, व्यावसायिक क्षेत्र और शहर की जल निकायों (वॉटर बॉडी) की स्वच्छता में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और सार्वजनिक शौचालयों (पब्लिक टॉयलेट) की स्वच्छता में 90 प्रतिशत अंक हासिल किए गए हैं, जो शहर की व्यापक स्वच्छता प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सफाई मित्रों का सम्मान: महापौर की अपील
महापौर मुकेश टटवाल ने नागरिकों से अपील की है कि 20 जुलाई, रविवार को जब सफाई मित्र उनके गली-मोहल्ले में सफाई के लिए आएं, तो उनका सम्मान करें। उन्होंने कहा कि यह सम्मान नगर निगम के सफाई मित्रों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है, जिसके कारण उज्जैन को ‘स्वच्छता लीग’ का पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
दिल्ली में आयोजित इस मुख्य समारोह में एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त योगेंद्र सिंह पटेल, मनोज मौर्य, स्वास्थ्य अधिकारी आनंद विजय सिंह राठौड़ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर निगम में जश्न का माहौल: आतिशबाजी और सम्मान
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उज्जैन को ‘सुपर स्वच्छता लीग’ का प्रथम पुरस्कार मिलने पर गुरुवार को उज्जैन नगर निगम में जश्न का माहौल देखने को मिला। नगर निगम के सफाई मित्रों की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा उन्हें मिठाई खिलाकर, ढोल-धमाकों के साथ आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई।
इस दौरान एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, पार्षद गब्बर भाटी, पंकज चौधरी, हेमंत गहलोत, दिलीप परमार, कर्मचारी संघ के संरक्षक रामचंद्र कोरट, सहायक आयुक्त प्रफुल्ल गठरे, राघवेंद्र सिंह पालिया, स्वास्थ्य अधिकारी हरीश व्यास और नगर के कर्मचारी उपस्थित रहे। आतिशबाजी के पश्चात, नगर निगम के कर्तव्यनिष्ठ सफाई मित्रों ने तत्काल सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया, जो उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
लोक निर्माण कार्यों की समीक्षा
इसी बीच, नगर निगम मुख्यालय में गुरुवार को लोक निर्माण समिति के प्रभारी सदस्य शिवेंद्र तिवारी ने विशेष निधि के अंतर्गत वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विशेष निधि के तहत किए जा रहे सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर, उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को स्थल पर कार्यों की नियमित निगरानी करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।
इस बैठक में सहायक आयुक्त प्रवीण मुकाती, सहायक यंत्री साहिल मैदावाला, राजकुमार राठौर, दीपक शर्मा, निर्झर शुक्ला, उपयंत्री मुकुल मेश्राम, प्रवीण वाडिया, गायत्री प्रसाद डेहरिया, राजेंद्र रावत, श्रीमती निशा वर्मा, यशिका जैन और आनंद भंडारी उपस्थित रहे।