उज्जैन रेलवे ट्रैक पर रील बनाना पड़ा महंगा: 2 यूट्यूबर गिरफ्तार

रेलवे ट्रैक पर रील बनाना

उज्जैन, अग्निपथ. उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ जौनपुर से आए दो यूट्यूबरों को रेलवे ट्रैक पर रील बनाना भारी पड़ गया। ये दोनों अपनी जान जोखिम में डालकर मालगाड़ी के पास रील बना रहे थे, तभी आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की नजर उन पर पड़ गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें रोका और रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।

कैसे पकड़े गए ‘फेमस’ यूट्यूबर?

रविवार सुबह आरपीएफ पुलिस की टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान, उनकी नजर दो युवकों पर पड़ी जो प्लेटफॉर्म पर खड़ी मालगाड़ी के पास मोबाइल से रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे। पुलिस ने देखा कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर यह खतरनाक काम कर रहे थे। तत्काल उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और फिर गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में यूट्यूबरों ने अपना नाम जौनपुर निवासी प्रदीप आसरे और विपिन बताया। पुलिस के अनुसार, ये दोनों युवक रील बनाने का काम करते हैं और उनके दो यूट्यूब चैनल हैं, जिन पर लाखों फॉलोअर्स हैं। इन चैनलों के जरिए उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है, जिससे उन्होंने एक आलीशान मकान तक बना लिया है।

प्रसिद्धि की चाहत में उठाया रेलवे ट्रैक पर रील बनाना जोखिम

अधिक फेमस होने के चक्कर में इन यूट्यूबरों ने उज्जैन आकर रेलवे ट्रैक पर रील बनाने की योजना बनाई, जो उन्हें अब भारी पड़ गई है। फिलहाल, दोनों हवालात की हवा खा रहे हैं और अपने फॉलोअर्स से रेलवे ट्रैक पर रील न बनाने की अपील कर रहे हैं। यह घटना उन सभी लोगों के लिए एक बड़ी चेतावनी है जो चंद लाइक्स और व्यूज के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

आरपीएफ थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने रील बनाने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कोई रेलवे ट्रैक पर रील बनाते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे ट्रैक पर रील बनाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि बेहद खतरनाक भी है, जिससे जानलेवा दुर्घटनाएं हो सकती हैं। पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर नजर रख रही है और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Next Post

उज्जैन में चोरों का आतंक: बैंककर्मी सहित 4 घरों और एक दुकान में लाखों की चोरी

Sun Jul 20 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ. उज्जैन में चोरों ने एक बार फिर आतंक मचाया है। बीती रात नीलगंगा थाना क्षेत्र में बैंककर्मी सहित चार घरों और सिंधी कॉलोनी स्थित एक दुकान में चोरी की बड़ी वारदातें हुई हैं। बदमाश यहाँ से हजारों रुपये का सामान और नकदी चुराकर ले गए। इन लगातार हो […]
Tala toda