अग्निपथ में समाचार के बाद पुलिस को करना पड़ी कार्रवाई
उज्जैन,अग्निपथ। व्यापारी को सरेआम बेइज्जत कर कार छीनना फायनेंस कंपनी को भारी पड़ गया। 21 मार्च को अग्निपथ में सामाचार प्रकाशित होने पर नानाखेड़ा पुलिस सर्किय हुई और सीजिंग कंपनी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर शेष की तलाश शुरू कर दी। मामले में पुलिस मंगलवार को कार जब्त करने पहुंच भी गई।
अलखधाम निवासी रेडीमेट कपड़ा व्यवसायी गौरव शर्मा से 20 मार्च को बाइक सवार चार बदमाश यात्रिका होटल के सामने कार व मोबाइल छीन ले गए थे। दिन-दहाड़े हुई घटना में पुलिस ने शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की थी। नतीजतन 21 मार्च को दैनिक अग्निपथ ने कट मारने के बहाने रोका और किश्त बाकी बताकर कार के साथ मोबाइल छीन ले गए शीर्षक से तथ्यात्मक खबर प्रकाशित की थी।
मले में टीआई ओपी अहिर ने 22 मार्च की रात शर्मा को बुलाकर कार छीनने वालों पर धारा 341, 356, 294, 323 व 34 में कर दर्ज कर दिया। यही नहीं चोला मंडल कंपनी की सीजिंग करने वाले इंदौर के (जेबीएम) जय भवानी माँ ग्रुप प्रमुख गोलू सोनी को तलबकर पूछताछ की। घटना में जैथल के आदेश सूर्यवंशी के शामिल होने का पता चलने पर एसआई रामलाल भगत ने उसे गिर तार कर तीन साथियों के संबंध में पूछताछ की। मंगलवार शाम पुलिस चोला मंडल के गोदाम से छीनी कार भी जब्त करने पहुंची और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
ऐसे हुई थी घटना
याद रहे शर्मा शनिवार दोपहर दोस्त सोहन यादव निवासी अलखनंदा नगर ने चोला मंडल फायनेंस कंपनी से स्वीफ्ट कार एमपी 13 सीसी 4521 फायनेंस करवाई थी। एक किश्त बाकी थी। इसी बीच उसने दोस्त गौरव को कार दी थी, जो 20 मार्च की वापस लौटाने जा रहा था। इसी दौरान थाने से कुछ ही दूर बाइक सवार बदमाशों ने कट मारने के बहाने रोका और मारपीट कर कार के साथ मोबाइल भी छीन ले गए। शर्मा द्वारा आवेदन देने पर पुलिस ने रिसिव्ड तक देने से इंकार कर दिया था। बाद में शर्मा को चोला मंडल के आफिस से मोबाइल तो दे दिया गया था, लेकिन कार ले जाने वालों का नाम बताने से इंकार कर दिया था।