बदनावर, अग्निपथ. बदनावर विधायक भंवरसिंह शेखावत ने एक पत्रकार वार्ता में केंद्र और राज्य सरकार से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए मिलने वाले धन को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया। बदनावर में विधायक शेखावत ने स्पष्ट किया कि यह पैसा किसी के “मामाजी के घर का पैसा” नहीं, बल्कि जनता द्वारा चुकाया गया टैक्स है, जिसका उपयोग जनता के लिए ही होना चाहिए।
सड़क परियोजनाओं पर विधायक का वक्तव्य
बदनावर में विधायक शेखावत ने बताया कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 70 सड़कों के प्रस्ताव भेजे थे, जिनमें से 50 सड़कें स्वीकृत हुई हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकारी कार्यों में केवल वर्तमान विधायक की ही अनुशंसा मान्य होती है, पूर्व विधायक की नहीं। शेष बची सड़कें अगले चरण में स्वीकृत होंगी। उन्होंने कहा कि ये सड़कें बदनावर का हक हैं।
अधूरा अस्पताल भवन और अन्य मुद्दे
शेखावत ने बदनावर अस्पताल भवन और संदीपनी विद्यालय के अधूरे पड़े कार्यों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कर्मचारियों की नियुक्ति का मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने प्रदेश सरकार के बढ़ते कर्ज पर भी सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय यह कर्ज 35 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर साढ़े चार लाख करोड़ रुपये हो गया है। शेखावत ने सरकार से इस पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।
पूर्व विधायक पर निशाना
विधायक शेखावत ने पूर्व मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें जनता ने मौका दिया था, लेकिन उन्होंने तब विकास नहीं किया। उन्होंने पूर्व मंत्री को विकास का श्रेय लेने की “मोह त्यागने” की सलाह दी।
उद्योगों में स्थानीय रोजगार की मांग
बदनावर में विधायक शेखावत ने झील फैक्ट्री, वंडर सीमेंट, सुजलान और अन्य उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार न दिए जाने के मुद्दे पर चेतावनी भरे लहजे में बात की। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि इन उद्योगों में बाहर के लोगों को काम दिया जा रहा है। उन्होंने उद्योगपतियों को आगाह किया कि यदि स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया गया, तो उन्हें उद्योग चलाने में परेशानी होगी। शेखावत ने घोषणा की कि वे क्षेत्र के लोगों के रोजगार के लिए सड़क पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे, क्योंकि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि उद्योगों में 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार मिले।
पत्रकार वार्ता में उपस्थिति
यह पत्रकार वार्ता विधायक कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ सदस्य कमलसिंह पटेल, विधायक प्रतिनिधि नितिन सांखला, महेश पाटीदार, राजेश राठौड़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
