बदनावर और धार जनपदों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का विस्तार

 

बदनावर, अग्निपथ. ग्रामीण इलाकों में लोगों को जल्द ही पक्की सड़कों के निर्माण से बड़ी राहत मिलने वाली है। प्रधानमंत्री सड़क ग्राम परियोजना के चौथे चरण के तहत, 500 की आबादी वाले गांवों (मजरे-टोलों) तक सीमेंट से बनी और डामर की पक्की सड़कों का जाल बिछेगा। इससे कच्चे, उबड़-खाबड़ और कीचड़ भरे रास्तों की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

परियोजना का विस्तार और स्वीकृति

हाल ही में, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के प्रयासों से विभाग ने इसका ड्राफ्ट तैयार किया है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री और सांसद सावित्री ठाकुर की अनुशंसा पर ये प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। जल्द ही इनकी मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे।

शासन द्वारा ऐसे गांवों का सर्वे कर चयन किया गया है, जहां आमजन की सुविधा को देखते हुए प्रधानमंत्री सड़क ग्राम परियोजना सड़कों का निर्माण आवश्यक है। इसमें मजरे-टोलों में सड़कें और पुलियों का निर्माण प्रस्तावित है। भेजे गए प्रस्तावों में बदनावर जनपद क्षेत्र के 28 गांव और धार जनपद के 34 गांव शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, बचे हुए गांवों के मजरों और टोलों को जोड़ने के लिए नए सिरे से 186 गांवों का सर्वे भी बाद में किया गया है।

मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान

पिछले दिनों धार आए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने पंच-सरपंच सम्मेलन में इस बात का विशेष जिक्र करते हुए ग्रामीणों की सुविधाओं पर जोर दिया था। राजस्व के साथ-साथ वन ग्रामों का भी चयन किया गया है। विभाग का कहना है कि शासन से मंजूरी मिलते ही डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) और टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रधानमंत्री सड़क ग्राम परियोजना सरकार की गाइडलाइन के तहत 500 आबादी वाले राजस्व ग्राम शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, ऐसे वनग्राम भी हैं जिनकी जनसंख्या 250 के आसपास है, बशर्ते वहां जनजाति समुदाय की संख्या 80 प्रतिशत या उससे अधिक हो।

बदनावर जनपद क्षेत्र की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रस्तावित में सड़कें

बदनावर जनपद क्षेत्र में निम्न मार्गों का निर्माण किया जाएगा:

  1. मुलथान से बड़ा उंडवा
  2. उज्जैन पेटलावद रोड लिलीखेड़ी से बड़लीपाड़ा
  3. नागझिरी से बागासापाड़ा
  4. बोरदी से भक्तियारुंडी
  5. संदला रोड से भारारुंडी
  6. तिलगारा बोरदा बोरदी नाहरखेड़ा रोड से भीमपुरा
  7. उज्जैन पेटलावद रोड से भरभुजी
  8. डेरखा रोड से चुलाचुली
  9. तिलगारा बोरदा बोरदी रोड से डागरपाडा
  10. दोतरिया से ढोलीकुंआ
  11. बोरदा से डूंगलीया
  12. शंभुपाडा से एकल टापरी
  13. भेंसोला नवापाड़ा गरवाड़ा से घेंनारा
  14. मुरड़का से हरिजन बस्ती
  15. कोद भैसोला रोड से जमुनिया नाका
  16. गुंदीखेड़ा से लालगुवाड़ी
  17. बोरदा से लांपाता
  18. घटगारा मदद से चामुंडाखेड़ी
  19. गाजनोद से मंदिरपुरा
  20. पलवाड़ा से नई आबादी
  21. भेरूपाडा से पांडाकापाड़ा
  22. हंडिया कुंडिया से रावलपाड़ा
  23. कारोदा से रायनपाड़ा
  24. तिलगारा- जबड़ा से तालीतलाई
  25. बदनावर डेलची रोड से तीखीपाड़ा
  26. बदनावर डेलची रोड से टीमरीपड़ा
  27. संदला रोड से झिंझापाडा
  28. सेमलखेड़ा कुलरीपाडा से झिवरीपाडा तक मार्ग

इसके अतिरिक्त, धार जनपद क्षेत्र के 34 गांवों के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर भेजे गए हैं, जिनकी प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का बयान

इस संबंध में पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि अभी विधानसभा क्षेत्र के 62 गांवों को योजना के तहत जोड़कर प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी मंजूरी जल्द मिलने वाली है। साथ ही, क्षेत्र में दूसरे चरण के लिए 186 मजरों और टोलों को जोड़ने के लिए भी सर्वे कराकर नए प्रस्ताव भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना आवागमन को सुगम बनाएगी।

Next Post

बदनावर में विधायक शेखावत ने सरकार पर साधा निशाना, विकास कार्यों और रोजगार पर उठाए सवाल

Wed Jul 23 , 2025
  बदनावर, अग्निपथ. बदनावर विधायक भंवरसिंह शेखावत ने एक पत्रकार वार्ता में केंद्र और राज्य सरकार से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए मिलने वाले धन को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया। बदनावर में विधायक शेखावत ने स्पष्ट किया कि यह पैसा किसी के “मामाजी के घर का पैसा” […]
बदनावर में विधायक शेखावत

Breaking News