पैदल मार्च निकाल किया जोरदार प्रदर्शन, विधायक व उनके पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उज्जैन, अग्निपथ। कांग्रेसियों ने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में इंदौरी विधायक गोलू शुक्ला और उनके पुत्र रूद्राक्ष के जबरिया प्रवेश के मामले को भुनाते हुए बुधवार की दोपहर बरसते पानी में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने दोनों पर एफआईआर दर्ज करने और महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रतिदिन 12 से 4 बजे तक प्रवेश दिया जाए दिये जाने की मांग की है।
बुधवार को महाकाल मंदिर गर्भगृह में इंदौरी विधायक गोलू शुक्ला एवं उनके पुत्र रूद्राक्ष शुक्ला द्वारा नियम विरुद्ध अनाधिकृत प्रवेश एवं कर्मचारियों से विवाद के मामले में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने महाकाल मंदिर प्रशासक का घेराव किया।
बुधवार को निर्धारित समय से पूर्व ही शहर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा होना शुरु हो गई। तेज बारिश में नारेबाजी करते हुए कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से पैदल हाथों में तख्तियां लेकर निकले।
कंठाल, सती गेट से नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी मंदिर प्रशासक कार्यालय पहुंचे, जहां जमकर नारे बाजी की। प्रदर्शन को शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, अजीत सिंह, माया त्रिवेदी, अभिषेक शर्मा सहित कई वरिष्ठजनों ने संबोधित किया। संचालन एवं ज्ञापन का वाचन करते हुए नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने इंदौरी विधायक और उनके पुत्र पर एफआईआर की मांग की। साथ ही मांग की मंदिर के गर्भ गृह में आम जन को 12 से 4 बजे तक प्रवेश दिया जाए।
इस अवसर पर संगठन मंत्री अजय राठौर, करण कुमारिया, गब्बर कुवाल, सतीश मरमट, विरेन्द्र गोसर, हेमंत गोमे, श्रवण शर्मा, रमेश परिहार, दारा सिंह राणा, अशोक भाटी, चंद्रभानसिंह चंदेल, वीनू कुशवाह, देवव्रत यादव, सोनिया ठाकुर, सपना सांखला, प्रेमलता रामी, ऊषा मालवीय, रश्मि त्रिवेदी, हिमांशू शर्मा, फूलचंद जरिया, विजय यादव, आनद मीणा, ललित मीणा, देवेंद्र पाटनी, जीतेंद्र डागरे, गजेन्द्र मारोठिया, चंदू यादव, आलम काला, संदीप सूर्यवंशी, कृष्णा यादव, अर्पित यादव, प्रकाश सोलंकी, महेंद्र कडेला, परमानंद मालवीय, असरार मामू मौजूद रहे।
समद खान, छोटे लाल मंडलोई, ईमरान खान, अनवर नागोरी, फिरोज़ पठान, विक्रम सिंह पटेल, बाबू यादव, शाहनवाज खान, सतीश मंडलोई, पवन यादव, अर्पन राठोर, लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, संचित शर्मा, दिपेश जैन वरूण शर्मा, निखिल गोठवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, श्रद्धालुजन मौजूद रहे। ज्ञापन का वाचन नेता प्रति पक्ष रवि राय ने किया।
भाजपा के महापौर, निगम सभापति सहित पार्षदगण पहुंचे सीएम हाऊस
उज्जैन को स्वच्छता के सुपर लीग में स्थान मिलने पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैनवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिये नगर भाजपा के पदाधिकारियों और भाजपा बोर्ड के सदस्यों को बुधवार को भोपाल आमंत्रित किया। जानकारी के अनुसार महापौर मुकेश टटवाल ने नगर भाजपा अध्यक्ष से उज्जैन को स्वच्छता लीग में स्थान मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिलने की इच्छा जताई थी, जिस पर नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय निश्चित किया था।
बुधवार को महापौर टटवाल, निगम सभापति कलावति यादव, नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, राजेन्द्र भारती, भाजपा के सभी पार्षदगण, झोन अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष सीएम से मिलने के लिये भोपाल पहुंचे। यहां पर सीएम डॉ. यादव के सीएम हाऊस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीएम ने उज्जैनवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपनी रैंक बनाये रखने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद सहभोज में सभी सहभागिता की।
