खेत से ट्रैक्टर निकालने की बात पड़ोसी किसानों के बीच हथियार चले, दो भाइयों पर कुल्हाड़ी पाइप से हमला

उज्जैन, अग्निपथ। नागदा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अलसी में खेत से ट्रैक्टर निकालने की बात को लेकर किसान परिवार के दो पक्षों के बीच विवाद पड़ोसी किसानों के बीच हथियार चले। एक पक्ष से चार पांच लोगों ने मिलकर दो भाइयों पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दोनों भाई जिला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जिला अस्पताल में भर्ती राकेश पिता बापू जी गुर्जर ने बताया कि उनके खेत के पास ही जीवन आदि का खेत है। जीवन के खेत पर पहुंचने के लिए दूसरा रास्ता है लेकिन वह उनके खेत से ट्रैक्टर चलाकर अपने खेत जाने की कोशिश कर रहा था। वह ट्रैक्टर लेकर खेत से निकलकर खड़ी फसल बर्बाद कर रहा था । इसीलिए उसे मना किया था। इस पर जीवन और उसके साथियों ने गाली गलौज शुरू कर दी और कहा कि ट्रैक्टर खेत से ही निकलेगा जो करना है कर ले।

इस पर राकेश ने डायल 100 पर काल कर दिया घर और अपने भाई अर्जुन को साथ लेकर जाने लगा । इसी दौरान जीवन, नर्सिंग, रोहित, राजू और राहुल उसका पीछा करते हुए आए और चलती बाइक पर ही पाइप से मारना शुरू कर दिया। उन्होंने कुल्हाड़ी से भी वार किया जिससे गंभीर घायल होकर राकेश और अर्जुन बाइक से गिर गए। सडक़ पर गिरने के बाद भी पांचों ने मिलकर बुरी तरह से दोनों भाइयों को पीटा।

इसी दौरान पुलिस की डायल 100 आ गई। जिसे देख आरोपी भाग गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से एक दूसरे पर हमला किया गया इसलिए दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज किया है।

Next Post

पत्थर से सिर कुचलकर वृद्ध की हत्या, हाइवे पर झाडिय़ों में मिला शव

Wed Jul 23 , 2025
जमीन विवाद में कोर्ट की तारीख पर पेश होकर लौट रहा था उज्जैन, अग्निपथ। नरवर थाना क्षेत्र स्थित हाइवे पर बुजुर्ग की अज्ञात आरोपियो ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह बुजुर्ग का रक्त रंजित शव नरवर बायपास पर मिला। बताया जा रहा है कि पुश्तैनी जमीन […]

Breaking News