हरियाली अमावस्या पर स्वर्णगिरी पर्वत की भव्य परिक्रमा यात्रा संपन्न

 

महिदपुर, अग्निपथ। हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर श्री स्वर्णगिरी पर्वत स्थित श्री नारायणा धाम में संपूर्ण स्वर्णगिरी पर्वत परिक्रमा यात्रा अत्यंत भव्य स्वरूप में निकाली गई। इस यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तों ने श्री कृष्ण सुदामा सरोवर और महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित कोटि कुंड के साथ ही पवित्र नदियों के जल से श्री कृष्णेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। श्रद्धालु नाचते-गाते हुए माता पार्वती धाम बरखेड़ा पहुँचे और वहाँ भी माता पार्वती जी का जलाभिषेक किया।

डॉ. मोहन शर्मा और गोपीलाल आंजना ने बताया कि श्री कृष्ण सुदामा उत्सव समिति के तत्वावधान में निकली इस यात्रा का शुभारंभ प्रातः 8 बजे मंदिर में श्री कृष्ण सुदामा जी के चरण पूजन और श्री कृष्णेश्वर महादेव के जलाभिषेक से हुआ। इसी के साथ श्री कृष्ण सुदामा सरोवर व मंदिर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान भी प्रारंभ किया गया।

श्री कृष्ण सुदामाजी की मित्रता स्थली ग्राम-नारायणा धाम पर वरिष्ठ नेता किशन सिंह भटोल, बहादुर सिंह बोरमुंडला, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा शिवनारायण सूर्यवंशी, यात्रा संयोजक केशर सिंह पटेल, बहादुर सिंह पंवार और अन्य अतिथियों द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” पौधारोपण कर संपूर्ण स्वर्णगिरी पर्वत पर पौधारोपण का शुभारंभ किया गया।

ध्वज पूजन क्रांतिकारी संत अवधेश पुरी जी महाराज पीठाधीश्वर स्वस्तिक पीठ उज्जैन, गुरु माँ डॉ. विद्या पुरी महाराज, महंत नीलेशानंद जी महाराज, पुजारी पंडित दौलत राम शर्मा, आत्माराम शर्मा, प्रेम नारायण शर्मा, डॉ. भवानी शंकर शर्मा, बद्री लाल शर्मा, संदीप गुरु आदि ने किया। ध्वज को यात्रा संयोजक केशर सिंह पटेल के हाथों में देकर प्रतिवर्षानुसार संपूर्ण स्वर्णगिरी तीर्थ पर्वत यात्रा प्रारंभ हुई।

यह यात्रा नारायणा से चौकी, महूखेड़ा, तुलसापुर, बागला से होते हुए माँ पार्वती धाम पहुँची। यहाँ माँ के चरणों का जलाभिषेक करने के साथ ही श्रद्धालुओं ने भोजन विश्राम किया। मंदिर परिसर में मोहन सिंह पंवार, बहादुर सिंह पंवार, धीरज सिंह चौहान, जितेंद्र मंडोरा, ज्योतिर्विद पंडित मनोज तिवारी, हरिसिंह यादव, विजय सिंह गौतम, सुधीर मूणत, करण सिंह द्वारा “माँ के नाम” पौधारोपण किया गया, जिसके बाद यात्रा पुनः प्रारंभ हुई।

यात्रा ग्राम बरखेड़ा बुजुर्ग, कुकलखेड़ा, बालोदा, शेरपुर-चौपाटी से होते हुए नारायणा धाम पर पहुँची। यहाँ पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, विधायक दिनेश जैन बोस, ओम प्रकाश मोहने आरती पूजन में शामिल हुए। सवा पाँच कोस (16 किलोमीटर) की यात्रा पूर्णता के साथ प्रभु प्रसादी के उपरांत यात्रा का समापन हुआ।

Next Post

सीहोर न्यायालय को इंदौर हाईकोर्ट खंडपीठ से जोड़ने की मांग

Sat Jul 26 , 2025
सीहोर, अग्निपथ। सीहोर जिले की जनता लंबे समय से सीहोर न्यायालय को इंदौर हाईकोर्ट खंडपीठ से जोड़ने की मांग कर रही है, जिसे लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन कलेक्टर के. बालागुरु के प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर आनंद रजावत को दिया गया। नेताओं […]

Breaking News