उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस अफसर बनकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। दो अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक वृद्ध से लाखों रुपए के सोने के आभूषण ठग लिए।
जानकारी के अनुसार, फरियादी सतीश कुमार गुप्ता (66), निवासी एच-05/09 ऋषि नगर, देवास रोड ने पुलिस को बताया कि 25 जुलाई की सुबह करीब 8:15 से 8:20 बजे के बीच वह कोयला फाटक, नगर निगम ऑफिस के सामने से गुजर रहे थे। तभी दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और खुद को पुलिस विभाग का बताकर कहा कि इलाके में चैन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही हैं। अपनी सोने की चीजें जेब में सुरक्षित रख लें।
फरियादी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने कागज में उनकी एक सोने की चैन (पेंडल सहित), एक सोने का ब्रेसलेट और तीन सोने की अंगूठियां लपेटकर उन्हें वापस थमाईं। जब उन्होंने बाद में चैक किया तो पैकेट में आभूषणों के स्थान पर पांच छोटे पत्थर निकले। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास करने के लिए तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों का पता लगाएंगे। नानाखेड़ा क्षेत्र में भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
शराब पीकर घर आए पति ने पत्थर मारकर पत्नी का सिर फोड़ा
उज्जैन, अग्निपथ। चिंतामन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लेकोडा में शराब पीकर घर आए पति ने पत्नी को पहले लकड़ी से पीटा और फिर पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिया। देवरानी ने बीचबचाव कर महिला को बचाया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया लेकोडा की रहने वाली सावित्री बाई पति पति मोहन मकवाना को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पति मोहन पर मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया है। अस्पताल में भर्ती सावित्री ने बताया कि पति अक्सर शराब पीकर घर आते हैं। शुक्रवार शाम को भी वह शराब के नशे में घर आया था। सावित्री ने खाना खाने का बोला तो गाली गलौज करने लगा।
इस पर सावित्री ने कहा कि शराब पीकर गाली गलौज करने के अलावा कोई काम नहीं है। इस बात पर वह भडक़ गया और पत्नी को डंडे से पीटने लगा। देवरानी वंदना ने बीच बचाव किया तो मोहन ने पत्थर उठाकर दो बार पत्नी सावित्री के सिर में वार किया। इससे उसके सिर से खून बहने लगा। वंदना ने डायल 100 पर कॉल कर घटना बताई और एंबुलेंस बुलाकर जेठानी को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वंदना ने बताया कि परिवार के लोग अब भी मदद नहीं कर रहे हैं। उसके पति काम पर चले गए। पुलिस ने मोहन के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला जांच में है।
