सांसद-विधायक की मुलाकात में उठा बड़नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव का मुद्दा

रेलवे लाइन रेल सफर

बड़नगर, अग्निपथ। बड़नगर रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद-जोधपुर ट्रेन (17605-17606) के आधिकारिक ठहराव को लेकर चल रहे प्रयासों के बीच, हाल ही में विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या और सांसद अनिल फिरोजिया के बीच इस मुद्दे पर चर्चा हुई है। इस मुलाकात में विधायक पंड्या ने सांसद फिरोजिया को ट्रेन के ठहराव की आवश्यकता से अवगत कराया, जिस पर सांसद ने भी इस दिशा में प्रयास करने का आश्वासन दिया।

सांसद अनिल फिरोजिया के निरंतर प्रयासों से हैदराबाद (काचीगुड़ा) से उज्जैन-फतेहाबाद होकर जोधपुर (भगत की कोठी) के लिए गाड़ी संख्या 17605-17606 उज्जैन-आलोट शुरू हो चुकी है। यह ट्रेन प्रतिदिन बड़नगर रेलवे स्टेशन पर रुकती है, लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा कोई आधिकारिक ठहराव नहीं दिए जाने के कारण बड़नगर से यात्री इसमें सीधे यात्रा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

रेल उपभोक्ता संघ द्वारा इस ट्रेन के बड़नगर में ठहराव के लिए सांसद फिरोजिया और विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या के माध्यम से पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में 19 जुलाई को दोनों को एक पत्र भी सौंपा गया था, जिसमें बड़नगर स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव किए जाने के प्रति सांसद और विधायक द्वारा आश्वस्त किया गया था। हालांकि, ट्रेन के बड़नगर स्टेशन पर आधिकारिक ठहराव को लेकर कोई आदेश सामने नहीं आए।

ऐसे में, एक बार फिर बड़नगर रेल उपभोक्ता संघ संयोजक प्रेमनारायण पोरवाल के नेतृत्व में उपभोक्ता संघ के ललित सुरेश सोनी, श्याम गुर्जर, हेमंत परमार, विजय सेन आदि ने विधायक पंड्या से मुलाकात कर रेल ठहराव के बारे में ध्यान आकर्षित कराया।

जिस पर विधायक पंड्या ने बताया कि उन्होंने सांसद जी को अवगत करा दिया है। उन्होंने मुझसे चर्चा में ठहराव के प्रयास किए जाने की बात कही है। विधायक पंड्या ने यह भी कहा कि उक्त ट्रेन का बड़नगर स्टेशन पर आधिकारिक ठहराव होगा। इसके लिए दिल्ली भी जाना होगा तो जाएंगे।

Next Post

पोलायकला: मोरटाकेवड़ी में विशाल कांवड़ यात्रा और कन्या भोज का आयोजन

Mon Jul 28 , 2025
  पोलायकला, अग्निपथ। श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर पोलायकला के ग्राम मोरटाकेवड़ी स्थित हिमालेश्वर धाम में शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर विशाल कन्या भोज, कलश यात्रा और कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। “शंकर […]

Breaking News