शाजापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, चार्टर्ड बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत

मौत

शाजापुर, अग्निपथ। जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवक दुर्घटना का शिकार हो गए। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को घायल अवस्था में मोहन बड़ोदिया के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि जावदी जोड़ के समीप एक चार्टर्ड बस की चपेट में आने से बाइक सवार की जान चली गई।

थाना प्रभारी प्रेम किशोर व्यास ने बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे दयाल जायसवाल (35) और जितेंद्र सिंह बाइक से कानड़ से धंधेड़ा की ओर जा रहे थे। जावदी जोड़ के पास मोहन बड़ोदिया से आगर जा रही एक चार्टर्ड बस की चपेट में वे आ गए। हादसे में बस का पिछला पहिया दयाल के सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जितेंद्र सिंह बाइक से उछलकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरे। उन्हें गंभीर हालत में मोहन बड़ोदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

सोमवार सुबह 10 बजे मृतक दयाल जायसवाल के शव का पोस्टमार्टम मोहन बड़ोदिया सीएचसी में किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में शामिल चार्टर्ड बस थाने पर खड़ी है, और अभी तक उसकी जब्ती नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Post

धार में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14 लाख की अवैध मदिरा जब्त

Mon Jul 28 , 2025
  धार, अग्निपथ। धार जिले में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, वृत्त धार में हाथ भट्टी मदिरा के अवैध अड्डों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में लगभग 14 लाख की अवैध मदिरा जब्त कर 4 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। 28 जुलाई […]
धार में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14 लाख की अवैध मदिरा जब्त

Breaking News