बारिश में बढ़ा बिजली का खतरा करंट लगने से दो लोगों की मौत

current death

विद्युत डीपी से एक को और दूसरे को घर में लगा करंट

उज्जैन अग्निपथ। लगातार जारी बारिश के चलते बिजली का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और करंट से लोगों की जान पर बन आई है। पिछले दो दिनों में करंट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया।

घटिया थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा कॉलोनी में 40 वर्षीय युवक अपने घर के सामने लगी विद्युत डीपी के पास से गुजर रहा था। इस दौरान हल्की बारिश हो रही थी। बारिश के कारण डीपी का करंट जमीन पर फैल गया और पानी से भीगा युवक करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया शंकर पिता रामलाल सोलंकी उम्र 40 साल निवासी दुर्गा कॉलोनी घटिया बुधवार शाम काम से घर लौटा था।

इस दौरान हल्की बारिश हो रही थी वो बारिश में किसी काम से घर से निकला था। इसी दौरान बिजली की डीपी के सामने से गुजरा तो जमीन पर पैर रख दिया। जिससे उसे झटका लगा तो उसने संभलने के लिए अपना हाथ डीपी पर रख दिया। इस पर उसे जोरदार झटका लगा और वह गश खाकर गिर गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शंकर विवाहित था और उसका एक 12 साल का बेटा भी है।

घर में बिजली के तार से चिपका

इधर घटिया थाना क्षेत्र के बिछड़ौद गांव में अपने घर पर ही प्रेस करते वक्त करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया जाकिर पिता रहमान शाह उम्र 50 साल निवासी बिछड़ौद बुधवार दोपहर अपने घर पर कपड़ों की प्रेस कर रहा था। इस दौरान वह खुले तार की चपेट में आ गया। जिससे उसे करंट लगा और वह अचेत होकर गिर गया। परिजन तुरंत उसे स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। हालत गंभीर होने पर उज्जैन रेफर कर दिया। उज्जैन में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान जाकिर की मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

गिराऊ भवन जेसीबी ने किया जमींदोज

उज्जैन अग्निपथ। नगर निगम द्वारा जोन क्रमांक 02 अंतर्गत निकास चौराहा अंकपात मार्ग से जीर्णशीर्ण एवं गिराऊ भवन को हटाने की कार्रवाई गुरुवार को की गई। कार्रवाई अंतर्गत उक्त भवन क्रमांक 173 भवन स्वामी सुरेश कुमार मूंदड़ा का था जिन्हें पूर्व में नोटिस दिया जाकर उक्त गिराऊ भवन को हटाने के निर्देश दिए गए थे। नोटिस जारी करने की समय अवधि निकलने के पश्चात नगर निगम द्वारा गिराऊ भवन को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। उक्त कार्रवाई सहायक यंत्री राजकुमार राठौर, भवन निरीक्षक आनंद परमार, नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा की गई।

Next Post

शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की विश्वसनीयता बढ़ी, 429 में से 390 सीटें भराईं

Thu Jul 31 , 2025
पूर्व छात्रों का गेसू संवाद कार्यक्रम आज, 4 अगस्त से स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम उज्जैन अग्निपथ। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में 1 अगस्त 2025 को प्रसिद्ध गेसू संवाद कार्यक्रम का 100वां एपिसोड आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम कोविड-19 महामारी के दौरान कॉलेज के पूर्व छात्रों द्वारा प्रारंभ किया गया था और अब […]

Breaking News