शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की विश्वसनीयता बढ़ी, 429 में से 390 सीटें भराईं

पूर्व छात्रों का गेसू संवाद कार्यक्रम आज, 4 अगस्त से स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम

उज्जैन अग्निपथ। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में 1 अगस्त 2025 को प्रसिद्ध गेसू संवाद कार्यक्रम का 100वां एपिसोड आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम कोविड-19 महामारी के दौरान कॉलेज के पूर्व छात्रों द्वारा प्रारंभ किया गया था और अब यह एक प्रभावशाली मंच के रूप में विकसित हो चुका है, जो वैश्विक एलुम्नाई समुदाय को एकजुट करता है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर अनेक प्रेरणादायक पूर्व छात्र अपने अनुभव और ज्ञान साझा करेंगे, जिससे आगामी पीढ़ी के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन और मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. जेके श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में 99 सत्रों में 200 से अधिक प्रेरणादायक पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए हैं, जिनसे हजारों छात्र लाभान्वित हुए हैं। इन 99 एपिसोड्स को ऑनलाइन माध्यम से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है।

अब, इस कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रत्यक्ष रूप से कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा, जो इस संवाद श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण उपलब्धि है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जेके श्रीवास्तव गेसू संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और प्रोफेसर डॉ. एसी शुक्ला समन्वयक के रूप में कार्यक्रम का आयोजन करेंगे ।

स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम 4 से

नव प्रवेशित प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए कॉलेज में दिनांक 4 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। यह पांच दिवसीय कार्यक्रम विद्यार्थियों को एक मजबूत शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास का आधार प्रदान करने के लिए विभिन्न सत्रों से समृद्ध होगा। कार्यक्रम में यूनिवर्सल हयूमन वैल्यूज , रचनात्मक कला, शारीरिक गतिविधियाँ, मेंटरिंग, तथा संकाय एवं वरिष्ठ छात्रों के साथ संवाद शामिल होगा।

इसके अतिरिक्त इस सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं के व्याख्यान, प्रेरणादायक सत्र, कौशल विकास कार्यशालाएँ, कॉलेज परिसर का परिचय, विभागीय जानकारी के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं मनोरंजक गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। छात्र कल्याण संकाय के डीन प्रोफेसर डॉ. दिलीप शर्मा के नेतृत्व में आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु होंगे

संस्थान का परिचय एवं नियमावली की जानकारी, संकाय सदस्यों से परिचय, प्रेरणादायक वक्तव्य व अतिथि व्याख्यान, समूह चर्चाएं एवं कार्यशालाएं, योग एवं ध्यान सत्र, सांस्कृतिक गतिविधियां और टीम-बिल्डिंग एक्सरसाइज़, सामाजिक सरोकारों पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में विशेषज्ञों, शिक्षकों और वरिष्ठ छात्रों का सक्रिय मार्गदर्शन विद्यार्थियों को प्राप्त होगा, जिससे वे शिक्षा यात्रा के आरंभ में ही सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगे।

कॉलेज की विश्वसनीयता बढ़ी

प्रवेश के संदर्भ में, कुल 429 सीटों में से छह इंजीनियरिंग शाखाओं में इस वर्ष 390 सीटें सफलतापूर्वक भराई गई हैं, जो कॉलेज की शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं संस्थागत विश्वसनीयता के प्रति छात्रों के बढ़ते विश्वास को दर्शाती हैं। वर्तमान में स्नातक स्तर की 6 शाखाएं एवं स्नातकोत्तर स्तर की 4 शाखाएं संचालित हो रही हैं।

Next Post

जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़प, चाकूबाजी और पथराव

Thu Jul 31 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा में गुरुवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर माली परिवार और एक मुस्लिम परिवार के बीच झड़प हो गई। इस दौरान लगभग 20 से 25 लोगों की भीड़ ने, जिसमें कुछ नशेड़ी युवक भी शामिल थे, माली समाज की बस्ती में घुसकर पथराव शुरू […]
उज्जैन पुलिस फाइल

Breaking News