केडी गेट पर तीन युवकों को दर्जनभर लोगों ने रोककर बेवजह पीटा

उज्जैन अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित केडी गेट चौराहे के आगे भार्गव मार्ग पर तीन युवकों को 10-12 युवकों की झुंड ने रोककर बुरी तरह पीट दिया। मारपीट में घायल एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियेां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया जूना सोमवारिया के मदीना नगर में रहने वाला आदिल पिता आबिद अपने दोस्त अनीस और अरबाज के साथ किसी काम से सब्जी मंडी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक उसके सामने से निकले और उसे घूरकर देखने लगे। इस पर उसने पूछा कि क्या हुआ तो वे बोले कि गाली क्यों बक रहा है। इस पर आदिल ने कहा कि उसने गाली नहीं दी।

इसी दौरान बाइक सवार युवकों के अन्य साथी करीब 8 से 10 युवक और आ गए और आदिल सहित उसके दोस्तों को पीटना चालू कर दिया। इस दौरान केडी गेट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वारदात करने के बाद आरोपी भाग निकले। मारपीट में सबसे ज्यादा चोट आदिल को आई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Next Post

रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में यात्रियों के बैग खंगालते हुए चोर को पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया

Thu Jul 31 , 2025
उज्जैन अग्निपथ। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित वेटिंग हॉल से पुलिस ने एक चोर को बुधवार रात रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। वह वेटिंग हॉल में सोए हुए यात्रियों के बैंग खंगाल रहा था। आरोपी के पास से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस […]

Breaking News