रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में यात्रियों के बैग खंगालते हुए चोर को पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया

उज्जैन अग्निपथ। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित वेटिंग हॉल से पुलिस ने एक चोर को बुधवार रात रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। वह वेटिंग हॉल में सोए हुए यात्रियों के बैंग खंगाल रहा था। आरोपी के पास से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया बुधवार रात आरपीएएफ की टीम रेलवे स्टेशन की गश्त पर थी। इसी दौरान वेटिंग हॉल में एक युवक यात्रियों के बैग खंगालते हुए दिखा। पुलिसकर्मियों को उसकी हरकतें संदिग्ध लगी। इस पर आरपीएफ आरक्षक शाहिद नूर और लखनलाल उसके पास पहुंचे। अचानक पुलिस को अपने पास देखकर युवक घबरा गए। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सही जवाब नहीं दे पाया।

पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा और थाने लेकर गए। यहां उसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक मोबाइल मिला। पूछताछ करने पर उसने बताया कि स्टेशन पर सोए हुए यात्री के बैग से उसने उक्त मोबाइल चोरी किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम गोविंद पिता खिलाल सिंह निवासी ग्राम खजूरिया जिला रायसेन है। पुलिस ने रायसेन पुलिस को आरोपी की डिटेल भेजकर उसका आपराधिक रिकार्ड की जानकारी मांगी है।

Next Post

कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीडऩ रोकथाम के लिए आंतरिक समितियों को दिया प्रशिक्षण

Thu Jul 31 , 2025
कार्यशाला का महिला आयोग सचिव ने किया शुभारंभ उज्जैन, अग्निपथ । राज्य महिला आयोग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष मे जिले की विभिन्न कार्यालयों में गठित आंतरिक समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रशिक्षण आयोग के सदस्य सचिव सुरेश तोमर के मुख्य आतिथ्य में तथा संयुक्त संचालक मविवि राजेश मेहरा की […]

Breaking News