उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित जी.एच. रायसोनी मेमोरियल 58वीं मध्य प्रदेश राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने नानाखेड़ा स्टेडियम को लेकर बड़ी घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नानाखेड़ा स्टेडियम का विकास 11.33 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। अब इसके आगे के विकास के लिए सरकार द्वारा 50 करोड़ रुपएकी मंजूरी दी गई है। इस राशि से स्टेडियम में एस्ट्रो टर्फ और पवेलियन का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक ट्रैक भी बनाया जाएगा, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिल सकें।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव यादव ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का शॉल और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। अनुराग शर्मा, दिनेश जाटवा, हेमंत गुप्ता, दिलीप धनवानी, गोपाल बलवानी, अश्विन गुप्ता, अनुराग ठाकुर, अश्विन शर्मा, राजेश योहान, सुधीर यादव, दिलीप परियानी, करण यादव, युवराज कुशवाहा, लकी जैन, विवेक पटेल और अथर्व भावसार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
नानाखेड़ा स्टेडियम में विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित किए
इसके बाद, मुख्यमंत्री ने बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। विजेताओं में मिक्सड डबल अंडर-17 के कन्हैया शर्मा और कृतिका पाठक, मिक्सड डबल्स अंडर-19 के ओम पटेल और कीर्ति तिवारी, बॉयज सिंगल अंडर-17 के मेदांश शर्मा, बॉयज सिंगल अंडर-19 के नैवेद्य तोंडे, गर्ल्स सिंगल अंडर-17 की नित्या जादौन, बॉयज डबल अंडर-19 के देव कुमावत और अंगद मुछाल, गर्ल्स डबल अंडर-19 की आस्था शर्मा और कीर्ति तिवारी, गर्ल्स सिंगल अंडर-19 की माही पंवार, बॉयज डबल्स अंडर-17 के शौर्य मिश्रा और अथर्व सक्सेना, और गर्ल्स डबल अंडर-17 की नित्या जादौन और नाविका सोमानी शामिल थीं।
