उज्जैन: विवाहिता की मौत से मचा हड़कंप, अंतिम संस्कार से पहले मायके वालों ने बुलाई पुलिस

उज्जैन, अग्निपथ। रामगढ़ गांव में शनिवार रात 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वालों ने विवाहिता की मौत के बाद रविवार सुबह पुलिस को सूचना दिए बगैर ही अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी। इसी दौरान महिला के मायके वालों ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

उपवास के बाद विवाहिता की मौत या जहरीला पदार्थ?

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान पूजा पति रामेश्वर देवड़ा (30) के रूप में हुई है। ससुराल वालों ने बताया कि शनिवार को उपवास के कारण पूजा का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, जिसके बाद उसे चरिटेबल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

भाई का आरोप फोन पर जहर खाने की जानकारी दी थी

वहीं, पूजा के भाई ने आरोप लगाया है कि पूजा ने फोन पर जहरीला पदार्थ खाने की बात कही थी और कहा था कि उसे आकर ले जाए। भाई जब पहुंचा तो पता चला कि देवर उसे अस्पताल ले गया था, जहां उसकी मौत हो गई। विवाहिता की मौत के बाद देवर ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को वापस घर लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी।

पति पर अवैध संबंध का आरोप

मृतका के भाई ने पूजा के पति रामेश्वर देवड़ा पर अवैध संबंध का गंभीर आरोप लगाया है। भाई के अनुसार, पति का किसी अन्य महिला से संबंध है। पूजा ने शनिवार शाम पति को फोन किया था, लेकिन दूसरी महिला की आवाज आने पर उसने वीडियो कॉल करने को कहा, जिस पर पति ने फोन बंद कर दिया। आरोप है कि इसी विवाद के चलते पूजा ने जहरीला पदार्थ खाया। हालांकि, ससुराल पक्ष का कहना है कि पूजा की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है।

पुलिस ने विवाहिता की मौत की जांच शुरू कर दी है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पूजा का विवाह 2022 में हुआ था और उसके दो बच्चे भी हैं।

Next Post

उज्जैन: सिरदर्द की दवा समझकर खाया कुछ और, बीएचएमएस डॉक्टर की पत्नी की संदिग्ध मौत

Sun Aug 17 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के संपत नगर में एक बीएचएमएस डॉक्टर की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला ने सिरदर्द होने पर अपने पति के क्लिनिक से कोई दवा खा ली थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे […]
मौत

Breaking News