उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के संपत नगर में एक बीएचएमएस डॉक्टर की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला ने सिरदर्द होने पर अपने पति के क्लिनिक से कोई दवा खा ली थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
दवा खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम मीराबाई पति लक्ष्मीनारायण देवड़ा (45) है, जो संपत नगर भैरवगढ़ की रहने वाली थीं। मृतका के बेटे गोपाल ने बताया कि शनिवार दोपहर उनकी मां मीराबाई को बीपी लो होने की शिकायत थी। संभवत: इसी के चलते उन्होंने कोई दवा खा ली। कुछ देर बाद उन्हें घबराहट और उल्टियां होने लगीं। जब मीराबाई की तबीयत ज्यादा बिगड़ी, तो उन्होंने छत पर मौजूद अपने पति डॉ. लक्ष्मीनारायण को बताया।
उपचार के दौरान मौत
डॉ. लक्ष्मीनारायण तुरंत नीचे आए और बेटे गोपाल को फोन कर घर बुलाया। इसके बाद पिता-पुत्र उन्हें शाम 4 बजे अस्पताल ले गए। वहां उनका उपचार शुरू किया गया, लेकिन रात 11 बजे मीराबाई की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। पुलिस ने मार्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।
