महिदपुर में धुर्जटेश्वर की सवारी के दौरान विधायक एवं पूर्व विधायक के समर्थकों के बीच झड़प

उज्जैन, अग्निपथ। महिदपुर में धुर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी के दौरान विधायक दिनेश जैन बोस एवं पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के समर्थकों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। पुलिस प्रशासन भी इस दौरान मौजूद रहा। काफी देर समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें कार्यकर्ता एक दूसरे पर कुर्सिंयां फैंकते हुए नजर आ रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम महादेव की शाही सवारी महिदपुर में निकल रही थी। इस दौरान विधायक दिनेशजैन बोस एवं उनके समर्थकों ने सवारी के स्वागत के लिए मंच बनाया था। सवारी के साथ चलते हुए मंच के सामने जैसे ही पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के समर्थक आए तो दोनों के समर्थकों के बीच ईशारों में तकरार हो गई।

विधायक बोस ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व उनके समर्थकों को अश£ील इशारे कर रहे थे। इसी बात को लेकर उन्हें मना किया तो गाली गलोज करने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि समर्थकों ने कुर्सियां फैंकना चालू कर दिया। यह भी बात सामने आई है कि पूर्व विधायक पिछले तीन सालों से सवारी के आगे चलते हैं और खुद का स्वागत करवाने के बाद सवारी का स्वागत होता है।

बताया जाता है कि सोमवार को भी यही हुआ सवारी सब्जीमंडी के पास थी और पूर्व विधायक चौहान अपने समर्थकों के साथ आगे चल रहे थे। सभी मंचों पर चढकऱ स्वागत सत्कार चल रहा था। इसी दौरान वे दिनेशजैन बोस द्वारा बनाए गए मंच पर भी चढ़ रहे थे इसी दौरान विरोध हो गया और उन्हें मंच से उतार दिया गया।

इसी बात को लेकर समर्थकों के बीच तकरार हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। मामले में पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान से चलायमान फोन पर संपर्क किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Next Post

उज्जैन में 6 प्रतिशत बारिश कम, तीन दिन बारिश का जोर

Mon Aug 18 , 2025
उमस से लोग परेशान, 17 अगस्त तक 17.37 इंच हुई उज्जैन, अग्निपथ। इस बार उज्जैन शहर में बारिश के कम होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं पेयजल की स्थिति भी गंभीर हो गई है। इस बार शहर में 6 प्रतिशत बारिश कम हुई है। मौसम विभाग ने […]

Breaking News