पोलायकलां, अग्निपथ। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा राशि नहीं मिलने से नाराज पोलाय खुर्द सहित कई गांवों के किसानों ने बीमा कंपनी और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को किसानों ने तहसील कार्यालय के कर्मचारियों को शाजापुर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही बीमा राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो वे शाजापुर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर उग्र आंदोलन करेंगे।
किसानों का आरोप है कि सरकार एक तरफ तो किसानों को हितैषी बताती है और उनकी आय दोगुनी करने की बात करती है, लेकिन दूसरी ओर फसल खराब होने के बावजूद उन्हें बीमा राशि नहीं मिल रही है। वर्ष 2022-23 और 2023-24 में फसलें खराब हुई थीं, जिसका सर्वे भी किया गया था और प्रीमियम राशि भी काटी गई थी। इसके बावजूद, पोलाय खुर्द, मोरटाकेवडी, मकोडी, मुगोद, और उमरसिगी जैसे गांवों के सैकड़ों किसानों को बीमा राशि से वंचित रखा गया है।
पोलाय खुर्द के किसान मोडसिंह चौहान, गोपाल प्रजापति, माखन सिंह, भगवान सिंह, ऐलमसिंह, देवकरण, रतन सिंह सहित अन्य किसानों ने बीमा कंपनी पर भेदभाव का आरोप लगाया। किसानों ने मांग की है कि तत्कालीन सर्वे रिपोर्ट तैयार करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि उचित कार्रवाई नहीं होती है तो वे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आंदोलन करेंगे।
