बदनावर, अग्निपथ। विधायक भंवरसिंह शेखावत ने रविवार को विधायक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर फसल बीमा की राशि में भारी घपलेबाजी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा जमा किए गए प्रीमियम के बराबर भी उन्हें बीमा राशि नहीं मिल पाई है।
शेखावत ने इस मामले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को लिखित शिकायत दी है और राशि के वितरण की दोबारा जाँच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों ने किसानों के साथ लूट नहीं, बल्कि डकैती की है। यह सिर्फ धार जिले का नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का मामला है, जिससे किसानों में भारी गुस्सा है।
“बीमा कंपनियों ने ठेका लेते समय कुछ अधिकारियों को रिश्वत दी”
विधायक ने आरोप लगाया कि बीमा कंपनियों ने ठेका लेते समय ही सरकार के कुछ अधिकारियों को रिश्वत दे दी थी, जिसकी वजह से अब वे किसानों को भुगतान नहीं कर रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से पूरे प्रदेश में इसकी जाँच कराने की मांग की। शेखावत ने खास तौर पर धार जैसे आदिवासी बहुल जिले का जिक्र किया, जहाँ किसानों को सिर्फ 7, 8 या 12 रुपये जैसी बहुत कम राशि मिली है।
उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों ने गलत तरीके से फसल का आकलन किया है और राजस्व अमले के अधिकारी भी खेत पर जाकर सर्वे नहीं कर रहे हैं, जिससे किसान ठगा महसूस कर रहे हैं। शेखावत ने सरकार से आग्रह किया कि वह किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करे और उन्हें बराबर की राशि दिलवाए। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों के खातों में सही पैसा नहीं पहुंचता, वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश होती, जिला पंचायत सदस्य अशोक डावर और अन्य कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
