पोलायकला, अग्निपथ। पोलायकला के ग्राम खड़ी में रविवार को डेंगू के मरीज मिलने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उप-स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी जांच कराने पहुंचे।
डॉक्टर पवन मेवाड़ा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लोगों की जांच की और उन्हें जागरूक किया। डॉ. मेवाड़ा ने बताया कि ग्रामीणों को पानी जमा न होने देने और साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दी जा रही है ताकि डेंगू के मच्छर न पनप सकें। उन्होंने कहा कि अगर किसी को डेंगू के लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं, क्योंकि बचाव के लिए लोगों की जागरूकता जरूरी है।
उन्होंने बताया कि गांव में अब तक 8 मरीज मिले हैं, जिनमें से दो को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी छह लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इस दौरान समाजसेवी राजेंद्र सक्सेना और अन्य ग्रामीण स्वास्थ्य टीम का सहयोग कर रहे हैं।
