61 लाख 10 हजार रुपए कीमत के 327 गुम या चोरी हो चुके मोबाइल खोजकर पुलिस ने उनके मालिकों को लौटाएं

उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने बुधवार को 327 लोगों को पुलिस कंट्रोल रूम पर बुलाकर उन्हें उनके गुम या चोरी हो चुके मोबाइल वापस लौटा दिए हैं। करीब 61 लाख 10 हजार रुपए कीमत के यह मोबाइल आईटी सेल और सायबर सेल की टीम ने तकनीकी सहायता से खोज निकाले।

एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि यह पुलिस टीम की तकनीकी और इच्छाशक्ति का परिणाम है कि सैकडों गुम मोबाइल उनके मालिकों को वापस लौटाने में सफलता प्राप्त हुई। इसके अलावा विगत सावन माह में सवारी के दौरान भी 90 मोबाइल गुम हुए थे जिन्हें पुलिस द्वारा उनके मालिकों को लौटाए जा चुके हैं।

बुधवार को एसपी प्रदीप शर्मा मोबाइल मालिकों के समक्ष स्वयं उपस्थित हुए और अपने हाथों से उन्होंने लोगों को मोबाइल सौंपकर पुलिसिंग की जिम्मेदारी निभाई। उज्जैन पुलिस द्वारा साल 2021 एवं 2022 में कुल 341 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत 85 लाख 25 हजार रुपए है लौटाए।

वर्ष 2023 में 235 गुम मोबाइल लौटाए साल 2024 में 445 मोबाइल फोन मालिकों को लौटाए। जबकि साल 2025 में जुलाई माह तक 625 गुम मोबाइल पुलिस द्वारा अब तक लौटाए जा चुके हैं जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 20 लाख 55 हजार रुपए है।

Next Post

धार प्रशासन ने बेदखली अधिनियम के तहत इमामबाड़ा परिसर सील किया

Wed Aug 20 , 2025
धार, अग्निपथ। लंबे समय से चल रहे इमामबाड़ा विवाद में प्रशासन ने बुधवार रात करीब 3 बजे बेदखली अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए विवादित इमामबाड़ा परिसर को सील कर दिया। इस कार्यवाही के बाद इसका कब्जा लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया गया है। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से […]
धार प्रशासन ने बेदखली अधिनियम के तहत इमामबाड़ा परिसर सील किया

Breaking News