खतरा बना खुला कुआँ, एक और मौत: प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

पोलायकलां, अग्निपथ। शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना ने बारिश से पहले ही खुले बोरवेल और बिना मुंडेर के कुओं को बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इन निर्देशों का पालन धरातल पर कितना हो रहा है, यह आज फिर सामने आ गया। शाजापुर जिले की जनपद पंचायत शुजालपुर के ग्राम खाटसुर में एक बिना मुंडेर के कुएँ ने एक और जिंदगी को निगल लिया।

क्या है पूरा मामला

मंगलवार की शाम 45 वर्षीय धनसिंह मालवीय मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था। खाटसुर बस स्टैंड के पास स्थित बिना मुंडेर के कुएँ के पास वह बैठ गया और अचानक उसमें गिर गया। ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक उसे निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद भी ग्रामीण उसे शुजालपुर अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

लापरवाही पर उठे सवाल

इस हादसे ने प्रशासन की लापरवाही पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह कुआँ वर्षों से बिना मुंडेर के ही मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहाँ से स्कूल बसें और अन्य यात्री वाहन गुजरते हैं। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों हरिचरण ठेकेदार और जगदीश परमार ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार प्रशासन और पंचायत से इस समस्या के समाधान के लिए कहा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है? उन्होंने लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की माँग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

सरपंच का बयान

ग्राम खाटसुर के सरपंच हरपाल पटेल ने बताया कि कल ज्यादा बारिश होने के कारण कुएँ की मुंडेर गिर गई थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है और फिलहाल कुएँ के चारों ओर तार फेंसिंग कर दी गई है।

Next Post

जर्मनी के प्रतिनिधि मंडल ने किए महाकाल दर्शन, उद्योग की तलाश

Wed Aug 20 , 2025
मुख्यमंत्री जर्मनी यात्रा के दौरान देकर आए थे निमंत्रण उज्जैन, अग्निपथ। जर्मनी से उज्जैन यात्रा पर आए प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को ज्योतिर्लिंग महाकाल के दर्शन किए। यह प्रतिनिधि मंडल उज्जैन में उद्योग लगाने की तलाश में आया है। आपको बता दे कि पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]

Breaking News